उत्तराखंड-बारात के खाने से 200 से ज्यादा बीमार, तीन की मौत, गंभीर मरीज हेलीकॉप्टर से एयरलिफ्ट
उत्तराखंड के बागेश्वर जिले के कपकोट में एक शादी में खाना खाने से 250 के करीबन बाराती और घराती बीमार हो गए, जिसमें से एक महिला सहित दो बच्चों की मौत हो गई है । मिल रही जानकारी के अनुसार कपकोट ब्लॉक के बस्ती गांव में गुुरुवार रात को गडेरा गांव से एक बारात आई थी, जिसमें आस-पास के गांवों के लोग शामिल थे, रात को बारात का खाना खाकर लोग अपने-अपने घरों को चले गए और उसके बाद लोगों को उल्टी-दस्त की शिकायत शुरू हो गई, रात भर लोग काफी परेशान रहे और शुक्रवार को बागेश्वर जिला मुख्यालय से डॉक्टरों की टीम इन इलाकों में भेजी गई । डॉक्टरों ने हालात की गंभीरता को देखते हुए लोगों को उनकी हालत के अनुसार नजदीक के अस्पतालों में भेजना शुरू कर दिया । बास्ती, गडेरा, सनगाड़, थूमा और द्वारी गांव के 250 से अधिक मरीजों को आनन-फानन में बेरीनाग, बागेश्वर और कांडा के अस्पतालों में भेजा गया । कुछ लोगों को पिथौरागढ़ के अस्पताल में भेजा गया और करीब 9 लोगों को हेलीकॉप्टर के जरिये उनकी गंभीर हालत को देखते हुए हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल भेजा गया है । शनिवार को बेरीनाग में इलाज के दौरान एक पांच साल के बच्चे की मौत हो गई, जबकि गंभीर स्थिति में एक बच्ची ने हल्द्वानी ले जाते वक्त दम तोड़ दिया, एक बुजुर्ग महिला की मौत हल्द्वानी अस्पताल में हो गई । प्रशासन ने पूरी घटना की मजिस्टेरियल जांच के आदेश दे दिये हैं, मुख्यमंत्री कार्यालय से भी मामले पर नजर रखी जा रही है और कुछ और गंभीर मरीजों को हेलीकॉप्टर से हल्द्वानी लाने की तैयारी चल रही है।
Mirror News
(हमसे जुड़ने के लिए CLICK करें और हमारे फेसबुक पेज को LIKE या Follow करें )
( आप भी अपने विभिन्न विषयों पर आर्टिकल हमें mirroruttarakhand@gmail.com पर भेजें )