उत्तराखंड : पुलिस से ज्यादा इन बच्चों से डरे वाहन चालक, थोड़ी सी गलती पर भी करते हैं चालान
मान लीजिए पहाड़ों पर आप ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करते और सारे नियमों को धता बताकर आप सड़क पर चले जा रहे हैं और तभी आपको कुछ बच्चे देख लेते हैं । ये बच्चे आपको रोकते हैं अपने को जूनियर ट्रैफिक फोर्स का हिस्सा बताते हैं और आपको नियमों का पालन करने के लिए नसीहत देते हैं।
इसके बाद ये बच्चे अपने साथ मौजूद ट्रैफिक पुलिस के सिपाही को बोलकर आपका चालान भी कटवा देते हैं।
दरअसल उत्तराखंड पुलिस ने प्रयोग के तौर पर चमोली जिले में ये योजना शुरू की है, इसके तहत विभिन्न स्कूलों से बच्चों का चयन कर जूनियर ट्रेफिक फोर्स का गठन किया गया है। बच्चों को ट्रैफिक नियमों की जानकारी देकर सड़कों पर उतारा जाता है, शुक्रवार को बच्चे जब सड़कों पर उतरे तो इनके काम को देख कर पुलिस को लग रहा है कि योजना सफल हो रही है।
बच्चों की इस मेहनत को देखते हुए लोग भी ट्रैफिक नियमों का पालन करने के लिए मजबूर हो रहे हैं, पुलिस की योजना बाकी जिलों में भी इस तरह की जूनियर ट्रैफिक फोर्स विकसित करने की है।
( उत्तराखंड के नंबर वन न्यूज और व्यूज पोर्टल मिरर उत्तराखंड से जुड़ने और इसके अपडेट पाने के लिये आप नीचे लाइक बटन को क्लिक करें )
Mirror News