उत्तराखंड – स्वाइन फ्लू बढ़ने के कारण स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप, 6 मरीजों की मौत
उत्तराखंड में स्वाइन फ्लू के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है, राजधानी देहरादून में अब तक स्वाइन फ्लू के कारण 6 मरीजों की मौत हो चुकी है, जबकि कुछ और मरीज अभी अस्पताल में भर्ती हैं ! स्वास्थ्य विभाग की ओर से राज्य के सभी सरकारी और गैर सरकारी अस्पतालों को हाई अलर्ट पर रखा गया है, देहरादून में स्वाइन फ्लू की जांच की व्यवस्था भी कर दी गई है, पहले जांच के लिए सैंपल दिल्ली में भेजने पड़ते थे ।
अस्पतालों को स्वाइन फ्लू के मरीजों के लिए अलग आइसोलेशन वार्ड बनाने के लिए कहा गया है, वहीं देहरादून के अलावा दूसरे मैदानी इलाकों में अस्पतालों को हाई अलर्ट पर रखा गया है और कहा गया है कि ऐसा कोई भी मामला आने पर तुरंत जानकारी स्वास्थ्य विभाग को दी जाए। आपको हम यहां स्वाइन फ्लू के लक्षण बता रहे हैं, ऐसे कोई भी लक्षण दिखने पर तुरंत आपने नजदीकी अस्पताल में संपर्क करें….
स्वाइन फ्लू के लक्षण
- नाक का लगातार बहना, छींक आना.
- कफ, कोल्ड और लगातार खांसी.
- मांसपेशियों में दर्द या अकड़.
- सिर में भयानक दर्द.
- नींद न आना, ज्यादा थकान.
- दवा खाने पर भी बुखार का बढ़ना.
- गले में खराश का बढ़ते जाना.
Mirror News