उत्तराखंड के सरकारी अस्पतालों में इलाज हुआ महंगा, नई दरें हो गई आज से लागू
उत्तराखंड में नए साल में सरकारी अस्पतालों में इलाज महंगा हो गया है, ओपीडी के लिए जो पर्चा ₹21 का बनता था, वो अब ₹23 का बनेगा, सीटी स्कैन अब ₹1529 की जगह ₹1579 का होगा। अल्ट्रासाउंड का खर्च अप 428 की जगह ₹468 होगा, एक्स रे अब ₹161 की जगह ₹177 का होगा। ईसीजी के लिए अब ₹215 की जगह ₹235 देने होंगे। लिपिड प्रोफाइल जांच के लिए अब ₹319 की जगह ₹350 देने होंगे, केएफटी 256 रुपये की जगह ₹276 का होगा। ये नयी दरें राज्य के मेडिकल कॉलेजों को छोड़कर सभी सरकारी अस्पतालों पर लागू होंंगी।
दरअसल इन नई दरों को राज्य सरकार के किसी नए आदेश के जरिए लागू नहीं किया गया है, 2010 से ही राज्य में एक नीति चल रही है जिसके अनुसार सरकारी अस्पताल के शुल्क में हर साल 1 जनवरी से 10 फ़ीसदी की वृद्धि की जाती है, उसी के चलते आज से राज्य के सरकारी अस्पतालों में नई दरें लागू हो गई हैंं।
Mirror News