उत्तराखंड शर्मसार- एंबुलेंस न आने से सड़क किनारे प्रसव, ठंड से बच्चे की मौत
21वीं सदी के उत्तराखंड में अगर राज्य की राजधानी में ही समय पर एंबुलेंस नहीं आने के कारण कोई महिला बच्चे को हाईवे पर ही जन्म देती है और रात के वक्त ठंड के कारण उस बच्चे की मौत हो जाए तो ऐसी खबरों को मीडिया की सुर्खियों में लाना जरूरी हो जाता है ताकि सरकारों की आंख खुल सके।
ये घटना मंगलवार रात की है, देहरादून की पंडित वाड़ी इलाके में एक महिला को प्रसव वेदना होने लगी, परिवार वालों ने 108 एंबुलेंस को फोन किया, काफी समय बीत जाने पर भी 108 एंबुलेंस नहीं पहुंची। प्रसव वेदना बढ़ रही थी इसलिए महिला को परिवार वाले उस समय उपलब्ध एक ऑटो में आनन-फानन में अस्पताल में ले जाने लगे, लेकिन रास्ते में महिला की प्रसव पीड़ा काफी बढ़ गई और परिवार वालों ने महिला को ऑटो से बाहर सड़क पर उतार दिया। उस महिला ने हाईवे पर ही बच्चे को जन्म दिया, जनवरी की रात की ठंड और किसी तरह की चिकित्सा नहीं मिल पाने के कारण बच्चे ने दम तोड़ दिया, उसके बाद महिला को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया । आपको बता दें कि यह पंडितवाड़ी इलाका राजधानी में मुख्यमंत्री आवास से कुछ ही किलोमीटर की दूरी पर स्थित है और राज्य की राजधानी में ही अगर मुश्किल समय में स्वास्थ्य विभाग का यह आलम हो तो राज्य सरकार को शर्मसार जरूर होना चाहिए।
Mirror News
News Source – Eenadu India