उत्तराखंड : 2 और कोरोना संक्रमित मरीज मिले, कुल मरीजों की संख्या पहुंची 42, अभी 406 की रिपोर्ट आनी बाकी
उत्तराखंड में कोरोनावायरस संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं, शुक्रवार को राज्य में 3 कोरोना संक्रमण के नए मामले आने के बाद शनिवार को अभी तक दो और मामले सामने आए हैं। इसके बाद राज्य में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 42 हो गई है। इनमें से 9 लोगों का सफल इलाज किया जा चुका है। 18 April 2020
ताजा मामला हरिद्वार जिले का है, यहां 2 लोगों में कोरोनावायरस की पुष्टि हुई है, जिनमें एक महिला और एक पुरुष है। पुरुष हाथरस का रहने वाला मजदूर है जबकि महिला के पति का दोस्त जमात में शामिल होकर आया था। जिसके बाद महिला और उसके पति को क्वॉरेंटाइन किया गया था, महिला में कोरोनावायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है जबकि पति में कोरोनावायरस संक्रमण नहीं है। हरिद्वार की सीएमओ डॉ. सरोज नैथानी ने बताया है कि हाथरस के मजदूर को उसके चार अन्य साथियों के साथ रिलीफ कैम्प में रखा गया था, बाद में लक्षण आने के बाद उसे आइसोलेशन में रखा गया था। उसे मेला अस्पताल में भर्ती किया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर भगवानपुर के मानक माजरा में 45 साल की महिला को कोरोना की पुष्टि हुई है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)