Uttarakhand ओमिक्रोन का खतरा, सरकार ने लोगों के लिए गाइडलाइन जारी की, इन नियमों का करें पालन, पढ़िए
25 Dec. 2021. नए साल पर होने वाला जश्न कोरोना वायरस के ओमिक्रोन वेरिएंट के चलते फीका पड़ सकता है। उत्तराखंड सरकार ने कोरना के बढ़ते मामलों के बीच नए साल लेकर नई गाइडलाइंस जारी की गई है। शासन-प्रशासन के निर्देशों के बीच होटलों में नए साल के कार्यक्रम सीमित कर दिये गये हैं। जिसके हिसाब से सिर्फ 100 लोगों की अधिकतम क्षमता के साथ ही नए साल के जश्न को मनाया जा सकेगा। जिसकी गाईडलाइंस जारी कर दी गई है। आगे देखिए आदेश….
पर्यटक नये साल के कार्यक्रम को समाजिक दूरी बनाते हुए मना सकेंगे, केवल 100 व्यक्तियों की अधिकतम क्षमता के साथ ही नए साल को मना सकेंगें। कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम के लिए समय-समय पर जारी दिशा-निर्देशों के उल्लंघन की स्थिति में सम्बंधित होटल स्वामी की व्यक्तिगत जिम्मेदारी निर्धारित कर दी जायेगी। अन्य राज्य से पर्यटकों को डबल डोज वैक्सीनेशन का प्रमाण पत्र लाना अनिवार्य होगा। कोविड- 19 New Variant- B.1.1.529- Omicron संक्रमण रोकथाम के लिए समस्त आयोजनों की अवधि रात 10 बजे तक ही सीमित होगी। Micro Containment Zone में किसी भी प्रकार के आयोजन संबंधी गतिविधियां पूर्णतः वर्जित रहेंगी। आगे देखिए आदेश….
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर Uttarakhand Mirror से जुड़ें, अगर आप वेबसाइट पर हैं तो नीचे लाइक बटन क्लिक करें )
(अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News या गूगल पर सर्च करें Mirror Uttarakhand News)