Uttarakhand नयी कोविड गाइडलाइन जारी, राजनीतिक रैली 11 फरवरी तक बंद, देखिए बाकी नियम
31 January 2022. Dehradun. उत्तराखंड में कोविड-19 के न्यू वैरियंट ओमिक्रॉन के नियंत्रण को लेकर दिशा निर्देश दिए गए हैं। अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी द्वारा जारी किया गया नया आदेश 31 जनवरी 2022 से अग्रिम आदेशों तक प्रभावी रहेगा। अब प्रदेश में राजनैतिक रैलियों को आगामी 11 फरवरी तक बंद रखने का निर्णय लिया गया है। हालांकि कुछ रियायतें भी नई गाइडलाइन में दी गई हैं।
नई गाइडलाइन के अनुसार राजनैतिक दलों द्वारा आयोजित इंडोर मीटिंग में अधिकतम पांचसौ व्यक्तियों या स्थान या हॉल की क्षमता के पचास फीसदी लोगोंं, जो भी कम हो, उतने ही लोगों के साथ आयोजित करने की अनुमति होगी। इसके अलावा भारत निर्वाचन आयोग द्वारा एक फरवरी से १२ फरवरी तक राजनैतिक दलों को खुले स्थानों में शर्तों के साथ मैदानों की क्षमता के पचास फीसदी या अधिकतम एक हजार लोगों, जो भी कम हो, को प्रतिभाग करने की अनुमति होगी। आगे देखिए पूरी गाइडलाइन……
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर Uttarakhand Mirror से जुड़ें, अगर आप वेबसाइट पर हैं तो नीचे लाइक बटन क्लिक करें )
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News या गूगल पर सर्च करें Mirror Uttarakhand News)