AIIMS ऋषिकेश में हालात चिंताजनक, नर्सिंग स्टाफ में एक और कोरोना संक्रमित मिली
एम्स ऋषिकेश में एक और नर्स के कोरोनावायरस संक्रमित पाए जाने से हड़कंप मचा हुआ है। यहां अभी तक 6 लोग कोरोनावायरस संक्रमित पाए गए हैं, जिनमें से चार लोग नर्सिंग स्टाफ के कर्मचारी हैं। इसके अलावा एक मरीज के तीमारदार में भी यहां कोरोनावायरस संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है। वहीं एक कोरोनावायरस मरीज की मौत हो चुकी है, हालांकि एम्स की ओर से बाद में साफ किया गया कि मरीज की मौत उसकी पूर्व की बीमारी की वजह से हुई, वो पहले से एम्स में भर्ती थी। रविवार को एम्स के नर्सिंग स्टाफ के एक और नर्स में संक्रमण की पुष्टि होने के बाद अब एम्स प्रशासन की चिंता काफी बढ़ गई है। पहला मामला सामने आने के बाद ही यहां काफी सावधानी बरती जा रही थी।
रविवार को जो मामला सामने आया है वह उत्तर प्रदेश की रहने वाली एक नर्स का है जो एम्स ऋषिकेश में काम करती है। ऋषिकेश के आवास विकास कॉलोनी में रहती है, यूरोलॉजी डिपार्टमेंट में काम कर रही इस नर्स का कल शाम टेस्ट किया गया था जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। नर्स के संपर्क में आए लोगों को आइसोलेट किया जा रहा है, आवास विकास कॉलोनी को भी सील किया जा रहा है, नर्स के पति, बच्चे सहित संबंधित लोगों को क्वॉरेंटाइन किया जा रहा है। अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)