NCDC देहरादून द्वारा प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना एक दिवसीय राज्य स्तरीय जागरूकता प्रशिक्षण कार्यक्रम का सफल आयोजन
29 Nov. 2021. Dehradun : प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना एक दिवसीय जागरूकता एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम द्वारा दिनांक 29.11.2021 को IRDT, ऑडिटोरियम, देहरादून में किया गया, इस शिविर में उत्तराखंड राज्य दूरस्थ स्थित जनपदों से करीब 200 से अधिक मत्स्य पालकों ने प्रतिभागिता की।कार्यक्रम का सुभारम्भ दीप प्रज्वलित कर किया गया , कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रेखा आर्या, मंत्री, मत्स्य, पशुपालन, डेयरी एवं महिला बाल विकास द्वारा प्रतिभाग किया गया।
दीपा श्रीवास्तव, क्षेत्रीय निदेशक, NCDC द्वारा PMMSY योजना सम्बंधित तथा निगम की कार्यप्रणाली के सम्बन्ध में विस्तार से मत्स्यपालकों को जानकारी दी गयी। NCDC PMMSY हेतु सहकारिता क्षेत्र के लिए कार्यावयन एजेंसी हैं, अतः क्षेत्रीय निदेशक द्वारा उपस्थित समस्त मत्स्यपालकों को उचित प्रस्ताव बनाकर NCDC के माध्यम से सरकार से अनुदान व् ऋण प्राप्त कर अधिक लाभ उठाने हेतु आह्वान किया गया। डॉ. देबजीत सरमा, प्रधान वैज्ञानिक, DCFR, भीमताल द्वारा प्रदेश में कार्य एवं ट्राउट मत्स्य पालन पर विस्तृत तकनीकी जानकारी दी गयी। अलोक कुमार पांडेय, निबंधक, सहकारी समितियाँ उत्तराखंड द्वारा समन्वित मत्स्य पालकों को कृषकों की आय दोगुना करने का सशक्त माध्यम बताया । नेपाल सिंह कश्यप, अध्यक्ष , जिला सहकारी मत्स्य विकास एवं विपणन फेडरेशन लिमिटिड, हरिद्वार द्वारा अवगत कराया गया की किस प्रकार किसान NCDC के माध्यम से मत्स्य पालक साहूकारों के जाल से बच सकता हैं। एच. के. पुरोहित, संयुक्त निदेशक, मत्स्य द्वारा सहकारी योजनाओं के माध्यम से मत्स्य उत्पादन बढ़ाने पर जोर दिया गया। राष्टीय सहकारी विकास निगम द्वारा प्रायोजित उत्तराखंड कोआपरेटिव डेवलपमेंट प्रोजेक्ट (UKCDP ) के अंतर्गत ‘UTTARAFISH’ सम्बंधित एक लघु फिल्म भी दिखाई गयी ।
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर Uttarakhand Mirror से जुड़ें, अगर आप वेबसाइट पर हैं तो नीचे लाइक बटन क्लिक करें )
(अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News या गूगल पर सर्च करें Mirror Uttarakhand News)