औली में होने वाली नेशनल स्कीइंग चैंपियनशिप रद्द, कम बर्फबारी के चलते लिया फैसला
16 Feb. 2023. Dehradun. कम बर्फबारी के चलते इस बार औली में नेशनल स्कीइंग चैंपियनशिप नहीं होगी। औली के ढलान पर कम बर्फ खेलप्रेमियों के लिए चिंता का सबब बनी हुई है।
यह खेल 24 से 26 फरवरी को होने थे। पूर्व में यह प्रतियोगिता 2 फरवरी से 8 फरवरी को होनी थी। लेकिन जोशीमठ आपदा की वजह से टल गई।
पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि बर्फ कम गिरने से स्कीइंग प्रतियोगिता का कराया जाना सम्भव नहीं है। पर्यटन मंत्री ने कहा कि सरकार नेशनल स्कीइंग प्रतियोगिता कराने की पूरी तैयारी कर रही थी। लेकिन मौसम के बदले मिजाज से फिलहाल नेशनल स्कीइंग प्रतियोगिता कराया जाना सम्भव नहीं लग रहा।
स्की एंड स्नो बोर्ड एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के सचिव प्रवीण शर्मा ने नेशनल स्कीइंग प्रतियोगिता कैंसिल होने की पुष्टि की है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)