उत्तराखंड की इन दो बहनों का नाम नासा ने मंगल ग्रह पहुंचाया, यान पहुंचने में 8 महीने का समय लगा
शुक्रवार को अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने मंगल ग्रह में अंतरिक्ष यान के जरिए अपना रोबोटिक वाहन perseverance भेजा है। आपको जानकर खुशी होगी कि इस रोबोटिक वाहन में उत्तराखंड की दो बहनों के नाम भी शामिल हैं, इन बहनों के नाम अब मंगल ग्रह पर सदा के लिए रहेंगे। नासा के अंतरिक्ष यान को धरती से मंगल ग्रह तक पहुंचने में 8 महीने का समय लगा।
दरअसल नासा की ओर से जुलाई 2020 में इस यान को धरती से रवाना किया गया था। यान के लिए 2019 में पूरे विश्व से अंतरिक्ष में रुचि रखने वाले लोगों के नाम मांगे गए थे। उत्तराखंड के नैनीताल जिले के हल्द्वानी की रहने वाली दो बहनों ने भी इस यान के लिए अपने नाम भेजे थे। दोनों बहनों के नाम इस यान में दुनिया भर के कई लोगों के नाम के साथ एक इलेक्ट्रॉनिक चिप में अंकित किए गए हैं।
हल्द्वानी की रहने वाली इन दोनों बहनों का नाम हिमानी मिश्र और शिवानी मिश्रा है। दोनों बहने हल्द्वानी में कॉलेज में भौतिक विज्ञान में शोध कर रही हैं, दोनों बहनों का नाम नासा के अंतरिक्ष यान के जरिए भेजा गया है।
मंगल पर उतरे रोबोटिक वाहन में दुनिया के कई लोगों के नाम के साथ इन दोनों बहनों के नाम भी अंकित किए गए हैं। दोनों बहनों का नाम एक इलेक्ट्रॉनिक चिप में लिखा गया है, आपको बता दें कि नासा के द्वारा दोनों बहनों को इस यान का ऑनलाइन बोर्डिंग पास भी दिया गया है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)