उत्तराखंड : पहाड़ की लड़की को जर्मन युवक से हुआ प्यार, पहाड़ी रीति-रिवाज से की शादी
पहाड़ की लड़की जो कतर एयरवेज में एयरहोस्टेस है, उसे प्यार हो गया एक जर्मन पायलट से, युवक भी कतर एयरवेज में पायलट है, नौकरी के दौरान दोनों को प्यार हो गया, दोनों ने शादी करने की ठानी, शादी उत्तराखंड में हुई, पूरे पहाड़ी रीति-रिवाज से, दुल्हे का परिवार भी शादी के लिए भारत आया था, इस शादी से दोनों परिवारों में खुशी का माहौल है, इलाके के लोगों में भी ये शादी चर्चा का विषय बनी हुई है।
बुधवार को उत्तराखंड के नैनीताल के हल्द्वानी में ये शादी हुई, दरअसल चौहानपाटा, रानीबाग निवासी गिरीश चंद्र की बेटी शिवानी आर्या कतर एयरवेज में एयर होस्टेस हैं, नौकरी के दौरान उन्हें इसी एयरवेज में काम करने वाले जर्मन पायलट डसल डॉर्फ निवासी पैट्रिक से प्यार हो गया, दोनों ने शादी करने की ठानी, शिवानी ने पैट्रिक के परिवार से आग्रह किया कि उनकी शादी उत्तराखंड में हिंदू रिवाज से हो, जिसे पैट्रिक के परिवार ने मान लिया। बुधवार को ये शादी हुई, जिसमें शिवानी कुमाउंनी पिछौड़ा पहने थीं तो वहीं पैट्रिक भी पहाड़ी दुल्हे के परिधान पहने थे। अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें….Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)