Skip to Content

Nainital यहां दुल्हन लेने जा रहा दूल्हा धरने में शामिल हो गया, कारण जानकर सब कर रहे चर्चा

Nainital यहां दुल्हन लेने जा रहा दूल्हा धरने में शामिल हो गया, कारण जानकर सब कर रहे चर्चा

Closed
by December 6, 2022 News

06 Dec. 2022. Nainital. ऐसा आपने बहुत कम देखा होगा कि दुल्हन लेने जा रहा दुल्हा बीच रास्ते में बारात को छोड़कर धरना प्रदर्शन में शामिल हो जाए, लेकिन नैनीताल जिले में ऐसा ही कुछ हुआ है, यहां बारात लेकर दुल्हन लेने जा रहा एक दूल्हा बीच रास्ते में बारात को छोड़कर कुछ देर के लिए धरना प्रदर्शन में शामिल हो गया।

दरअसल नैनीताल जिले में हेड़ाखान को रीठा साहिब से जोड़ने वाली सड़क 15 नवंबर को आए एक भूस्खलन के बाद बंद पड़ी हुई है, इस सड़क के बंद होने के कारण सैकड़ों गांव का संपर्क टूट गया है। लोक निर्माण विभाग काफी मशक्कत के बाद भी अभी तक सड़क को वाहनों के चलने लायक नहीं बना पाया है, इस सड़क पर भूस्खलन की स्थिति को देखते हुए लोक निर्माण विभाग यहां पहाड़ी के ट्रीटमेंट के बाद ही सड़क को दुरुस्त करने का हवाला दे रहा है, इसी को देखते हुए यहां पर विपक्षी कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता सड़क खोलने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन में बैठे हुए हैं।

मंगलवार को यहां हो रहे धरना प्रदर्शन में नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य भी शामिल हुए, इसी दौरान वहां से एक बारात गुजर रही थी। सड़क संपर्क बहाल नहीं होने के कारण बारात पैदल ही दुल्हन के घर जा रही थी, ऐसे में सड़क ना खुलने से परेशान दूल्हे ने भी कुछ समय के लिए बारात को छोड़कर धरना प्रदर्शन में शिरकत की।

सोमवार को स्थानीय विधायक राम सह कैड़ा ने भी लोक निर्माण विभाग और वन विभाग के अधिकारियों के साथ सड़क का निरीक्षण किया, राम सिंह कैड़ा ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि भूस्खलन के स्थान पर एलाइनमेंट को बदलकर सड़क चालू करने की कोशिश की जाए, राम सिंह कैड़ा ने कहा कि वैकल्पिक मार्ग है लेकिन उसके काफी छोटा होने के कारण वहां पर वाहन फंस रहे हैं और बरसात होने पर वैकल्पिक मार्ग भी बंद हो जाएगा। ऐसे में अधिकारियों को मुख्य सड़क को खोलने पर ही फोकस करना चाहिए। स्थानीय विधायक ने कहा कि सड़क के ट्रीटमेंट के लिए बजट की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी।

फिलहाल बारात के बीच में से थोड़ी देर के लिए धरना प्रदर्शन में शामिल होने पर दूल्हे की चर्चा पूरे जिले में हो रही है।

अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News

( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)

Previous
Next
Loading...
Follow us on Social Media