Uttarakhand शहीद मेजर राजेश अधिकारी सहित कई शहीदों के घर से उठाई मिट्टी, रहे भावुक कर देने वाले क्षण
24 Nov. 2021 : नैनीताल : सरोवर नगरी में बुधवार को शहीद सम्मान यात्रा नैनीताल में शहीद मेजर राजेश अधिकारी के आवास पर पहुंची और उनके बड़े भाई महेन्द्र अधिकारी और भाभी करूणा अधिकारी ने जमीन की मिट्टी दी, बता दें कि देहरादून में बनने वाले सैन्य धाम निर्माण के लिए सैनिक पुनर्वास कल्याण बोर्ड के द्वारा प्रदेश भर के हर जिले, ब्लॉक और तहसील स्तर पर शहीदों के घर से मिट्टी लेने का काम किया जा रहा है और इसी के तहत बुधवार सैनिक पुनर्वास कल्याण बोर्ड के कैप्टन पुष्कर सिंह भंडारी के नेतृत्व में शहीद सम्मान यात्रा नैनीताल पहुंची। जहां टीम के द्वारा 1999 के भारत-पाकिस्तान कारगिल युद्ध में शहीद हुए महावीर चक्र विजेता मेजर राजेश अधिकारी, 1971 पाकिस्तान युद्ध में शहीद हुए लांस नायक प्रकाश लाल, 1965 में शहीद हुए सिपाही रतन सिंह और भवाली के शिवराज सिंह के घर जाकर उनकी जन्मस्थली से मिट्टी एकत्रित की। जिसके बाद टीम ने लांस नायक प्रकाश लाल, विकासखंड ओखलकांडा के पतलोट में शहीद बहादुर सिंह मटियाली के घर के आंगन से मिट्टी उठाई, ग्राम ओखल कांडा मल्ला में कारगिल सहीद नायक इंद्र सिंह बरगली के घर आंगन से भी मिट्टी उठाई गई, वारी कटना के 1962 में शहीद हुए बदर सिंह के घर से भी मिट्टी उठाई, ग्रामसभा सुनी के शहीद दलीप सिंह के घर से भी मिट्टी उठाई गयी।
इस दौरान कैप्टन पुष्कर सिंह भंडारी ने बताया कि पूरे उत्तराखंड में 1734 वीर जवान सपूत जिन्होंने देश के लिए अपनी जान गवाई, सैन्य अधिकारी उनके घर जाकर घरों से मिट्टी उठाने का कार्य कर रहे हैं, जो 7 नवंबर तक चलेगा और कुमाऊं के 6 जिलों से शहीद जवानों के घरों की मिट्टी को हम लोग 6 दिसंबर को हरिद्वार लेकर पहुंचेंगे, जहां मिट्टी की पुरोहितों के द्वारा पूजा अर्चना की जायेगी और गढ़वाल मंडल के सातों जिलों के शहीद जवानों की मिट्टी ऋषिकेश पहुंचेगी। 7 तारीख को काफिले के साथ देहरादून भव्य कार्यक्रम में सभी पहुंचेंगे और सैन्य धाम की हिंदू रीति रिवाज के अनुसार नींव रखी जाएगी।
वहीं बेतालघाट शिव मन्दिर बेतालघाट में बुधवार को शहीद सम्मान यात्रा बेतालघाट में शहीद नायक खेम चन्द्र डोर्बी के आवास पर पहुंची और उनके पूरे परिवार के साथ वीरबधू प्रेमा डोर्बी ने जमीन की मिट्टी दी।
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर Uttarakhand Mirror से जुड़ें, अगर आप वेबसाइट पर हैं तो नीचे लाइक बटन क्लिक करें )
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News या गूगल पर सर्च करें Mirror Uttarakhand News)