नैनीताल : भीषण सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत, 2 सगे भाई भी शामिल
उत्तराखंड के नैनीताल जनपद में बड़ा दर्दनाक हादसा हुआ है, यहां एक पिकअप वाहन खाई में गिर गया, इसमें एक ही गांव के 3 लोगों की मौत हो गई है। मृतकों में दो सगे भाई शामिल थे। घटना से मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा है, पूरे गांव में शोक की लहर है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक सोमवार देर रात बेतालघाट-सेठी-रामनगर मार्ग पर ओखलढुंगा गांव के समीप पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा। इस घटना में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीसरे घायल की उपचार के दौरान मौत हो गई। हादसा बेतालघाट ब्लॉक मुख्यालय से करीब 30 किमी दूर सोमवार देर रात का है।
पिकअप वाहन चालक कृपाल सिंह (35) पुत्र बालादत्त गांव के ही रमेश कांडपाल (35) और मोहित कांडपाल (18) पुत्र नंदा बल्लभ कांडपाल निवासी गोरियादेव, ओखलढुंगा (कोटाबाग ब्लॉक) ओखलढुंगा से गोरियादेव गांव की ओर रवाना हुए। कुछ दूर पहुंचे ही थे कि वाहन अनियंत्रित होकर करीब डेढ़ सौ मीटर गहरी खाई में जा गिरा। हादसे के दौरान आवाज सुनकर आसपास के गांव के लोग एकत्र हुए, मामले की सूचना पुलिस को दी। रेस्क्यू अभियान चलाकर घायलों को बाहर निकाला । रमेश व कृपाल की मौके पर ही मौत हो चुकी थी जबकि गंभीर रूप से घायल मोहित कांडपाल को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। घटना से मृतकों के परिजनों में जहां कोहराम मचा हुआ है वहीं पूरे गांव में मातम का माहौल है। इधर पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)