बिना फेसमास्क और थूकने पर लगेगा जुर्माना, नैनीताल सहित दूसरे जिलों में सख्त आदेश जारी
सार्वजनिक स्थल अथवा कार्यस्थल पर बिना फेसमास्क, सार्वजनिक जगह पर थूकना, सामाजिक दूरी ना बनाने एवं गुटका, तम्बाकू के विक्रय करने पर अर्थदण्ड के साथ ही पुनरावृत्ति पर पुलिस एक्ट, चालान के साथ ही आपदा अधिनियम के तहत की जायेगी कार्रवाई। यह निर्देश Nainital DM सविन बंसल ने दिये हैं।
जिलाधिकारी ने कहा कि सार्वजनिक स्थल पर फेसमास्क पहने बगैर मिले तो पहली बार 200 जुर्माना भरना होगा, दोबारा मास्क ना लगाये पाये जाने पर 500 रूपये का जुर्माना लगाया जायेगा। इसी तरह सार्वजनिक स्थानों पर थूकने पर भी 200 रूपये अर्थदण्ड तथा द्वितीय बार थूकते पाये जाने पर पुलिस एक्ट की धारा-81 के तहत चालान किया जायेगा। उन्होने कहा कि व्यापारिक प्रतिष्ठान, दुकान, ठेली तथा सार्वजनिक स्थानोें पर सामाजिक दूरी के निर्देशोें का पालन ना करने पर 500 रूपये सम्बन्धित स्थल प्रभारी, दुकानदार, प्रतिष्ठान स्वामी पर अर्थदण्ड लगाया जायेगा, द्वितीय बार सामाजिक दूरी अनुपालन ना करने पर 2000 का अर्थदण्ड, इसी तरह गुटका, तम्बाकू बिक्री करने वालों पर प्रथम बार 1000 रूपये, द्वितीय बार पकडे जाने पर 2000 का अर्थदण्ड लगाया जायेगा। उन्होने कहा कि पुनरावृत्ति पर आपदा प्रबन्धन अधिनियम 2005 की धारा 51 से 60 प्राविधानों के अन्तर्गत नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी। अर्थदण्ड वसूलने एवं दण्डात्मक कार्यवाही करने हेतु अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत पूर्व से विधिमान प्राविधानों एवं प्राधिकृत व्यक्तियों के अतिरिक्त अपने-अपने कार्यक्षेत्र के अन्तर्गत पुलिस अधिकारी, राजस्व अधिकारी, नगर आयुक्त, अधिशासी अधिकारी, उपखण्ड मजिस्ट्रेट प्राधिकृत होंगे। आपको बता दें कि राज्य के दूसरे जिलों में जिलाधिकारियों ने ऐसे ही आदेश जारी किये हैं। अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)