Uttarakhand : 8 बीघा सरकारी जमीन पर कब्जा कर बिल्डर बिक्री के लिए बना रहा था कई फ्लैट, पढ़िए फिर क्या कार्रवाई हुई
7 July. 2022. Haldwani. प्रशासन की कई कार्रवाई के बावजूद उत्तराखंड के तराई के इलाकों में और तराई से सटे पहाड़ी इलाकों में भू माफियाओं के कई कारनामे सामने आ रहे हैं। ऐसा ही एक कारनामा हल्द्वानी के तीन पानी इलाके में सामने आया है, यहां एक भूमाफिया ने 8 बीघा सरकारी जमीन को कब्जा कर उस पर बिक्री के लिए घर बनाने शुरू कर दिए। स्थानीय प्रशासन को जब इस बात की भनक लगी तो स्थानीय प्रशासन के अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर पूरे इलाके को सील कर दिया है।
दरअसल तीन पानी इलाके में ट्युलिप होम नाम से एक रिहायशी कॉलोनी विकसित की जा रही है। इसी बिल्डर ने अपनी कॉलोनी के बगल में लगी वर्ग 4 की सरकारी जमीन पर कब्जा कर उस पर भी निर्माण कार्य शुरू कर दिया।कब्जा की गई जमीन करीब 8 बीघा है।
एक शिकायत पर जब प्रशासन के अधिकारियों की ओर से यहां छापेमारी की गई तो तब इस बात का खुलासा हुआ। प्रशासन की ओर से पूरे इलाके को सील कर दिया गया है, वहीं अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि ऐसा कोई मामला सामने आने पर तुरंत एफ आई आर दर्ज की जाए। प्रशासन की ओर से बताया गया है कि अब हल्द्वानी और इसके आसपास के इलाकों में काम कर रहे सभी बिल्डर और प्रॉपर्टी डीलरों की जांच की जाएगी।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)