कुमाऊं विश्वविद्यालय परीक्षाओं की नई तारीख घोषित, परीक्षाओं को लेकर अब साफ हो गई है स्थिति
Nainital, 3 September 2021 : कुमाऊँ विश्वविद्यालय नैनीताल ने अपनी परीक्षाओं को लेकर बुधवार को स्थिति साफ कर दी है। विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन में कुलपति प्रो. एनके जोशी की अध्यक्षता में हुई बैठक में निर्णय लिया गया कि स्नातक व स्नातकोत्तर अंतिम सेमेस्टर व अंतिम वर्ष की एक सितंबर से प्रस्तावित परीक्षाओं को पूर्व में स्थगित कर दिया गया था, अब यह 10 सितंबर से होंगी। इस संबंध में संशोधित परीक्षा कार्यक्रम विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर 3 सितंबर को अपलोड किया जाएगा।
यह भी तय हुआ है कि विश्वविद्यालय की वार्षिक पद्धति की प्रथम वर्ष की परीक्षाएं एक माह बाद चार अक्टूबर से प्रारंभ होंगी। इसके अलावा विलंब से शुरू हो रहे शैक्षणिक सत्र को नियमित करने के दृष्टिगत नियमित व व्यावसायिक पाठ्यक्रमों के अंतरिम सम सेमेस्टर यानी दूसरी व चौथे आदि सेमेस्टर की परीक्षाएं नहीं कराई जाएंगी तथा इनके परीक्षाफल निर्धारित मानकों के आधार पर घोषित किए जाएंगे।
आगामी 10 सितंबर से ऑफलाइन व ऑनलाइन मोड में नियमित कक्षाएं चलेंगी। यह भी तय किया गया कि अन्य किसी नियामक संस्था से संचालित होने वाले सभी पाठ्यक्रमों की परीक्षाएं व परीक्षाफल उनके मानकों के अनुसार होंगे।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)