उत्तराखंड हाईकोर्ट नैनीताल में वर्चुअल तरीके से होगी सुनवाई, बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच लिया फैसला
7 Jan. 2022. कोविड के एक बार पुनः बढ़ते संक्रमण के कारण उत्तराखंड उच्च न्यायालय में एक बार पुनः आगामी सोमवार 10 जनवरी से वर्चुअल माध्यम यानी वीडियो कांफ्रेंसिंग से वादों की सुनवाई की जाएगी। इस संबंध में शुक्रवार को उच्च न्यायालय के डिप्टी रजिस्ट्रार की ओर से इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है।
आदेश के अनुसार सभी नए मामलों के साथ ही जमानत प्रार्थना पत्र, आपराधिक याचिकाएं, 482 सीआरपीसी के अंतर्गत आने वाले अन्य आपराधिक मामलों, हैबस कॉर्पस रिट याचिकाएं, विशेष अपीलों, अर्जेसी एप्लीकेशन्स आदि के मामले वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से सुने जाएंगे। इस दौरान प्रपत्रों के प्रिंट आउट सर्टिफाइड कॉपी की तरह माने जाएंगे और संबंधित न्यायालय, ट्रिब्यूनल, अथॉरिटी या व्यक्ति सर्टिफाइड कॉपी की मांग नहीं करेंगे।
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर Uttarakhand Mirror से जुड़ें, अगर आप वेबसाइट पर हैं तो नीचे लाइक बटन क्लिक करें )
(अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News या गूगल पर सर्च करें Mirror Uttarakhand News)