Uttarakhand : अस्पताल से फरार कोरोना मरीज का शव टॉयलेट में मिला, 24 घंटे बाद हुआ बरामद
उत्तराखंड में कोविड-19 अस्पताल से गायब एक कोरोना संक्रमित मरीज का शव 24 घंटे बाद अस्पताल के शौचालय में मिला है, इस घटना के बाद अस्पताल प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। कोरोना संक्रमित मरीज बुधवार को अस्पताल से गायब हो गया था, उसके बाद ही मरीज की खोजखबर की जा रही थी। इस घटना के बाद अस्पताल प्रशासन की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े होने लगे हैं।
ये घटना नैनीताल जिले के हल्द्वानी की है, जानकारी के अनुसार यहां रईस अहमद निवासी रामनगर, गुलारघट्टी उम्र 60 साल कोरोना संक्रमण के चलते भर्ती था, बुधवार को ये व्यक्ति अचानक अस्पताल से गायब हो गया, उसके बाद अस्पताल प्रशासन की ओर से मरीज की खोज की गई, लेकिन वो नहीं मिला। अस्पताल प्रशासन की ओर से बुधवार शाम को घटना की जानकारी पुलिस को दे दी गई थी, उसके बाद पुलिस ने व्यक्ति की खोज की, वो तब भी नहीं मिला। हंगामा तब मचा जब गुरुवार सवेरे कोरोना संक्रमित मरीज अस्पताल के शौचालय में मरा पाया गया। बताया जा रहा है कि मरीज को दौरे भी पड़ते थे, इसलिये मौत के कारणों की जांच के लिये पोस्टमॉर्टम भी किया जा रहा है। रईस अहमद के परिवार के दो अन्य व्यक्ति भी अस्पताल में भर्ती हैं, दोनों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है। रईस अहमद के लापता होने से लेकर उसके टॉयलेट में मृत होने और 24 घंटे बाद उसकी बरामदगी में अस्पताल प्रशासन की घोर लापरवाही देखने को मिल रही है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)