उत्तराखंड : वनभूलपुरा में कर्फ्यू, मुख्यमंत्री ने दिये आदेश
उत्तराखंड के नैनीताल जिले के हल्द्वानी में स्थित वनभूलपुरा में तुरंत प्रभाव से कर्फ्यू लगा दिया गया है, ये कर्फ्यू मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत के आदेश के बाद लगाया गया है। वनभूलपुरा में रविवार को हुई घटना के बाद सीएम ने रावत ने स्वत: संज्ञान लेते हुए मुख्य सचिव और सचिव गृह को तुरंत क्षेत्र में कर्फ्यू लगाने के आदेश दिये।
दरअसल यहां रविवार को संक्रमण की जांच करने और सैंपल लेने गई स्वास्थ्य विभाग और पुलिस की टीम को स्थानीय लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा, सैंकड़ों लोग सड़क पर उतर आये । लोगों ने स्वास्थ्य विभाग की टीम को वहां से खदेड़ दिया, प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कुछ लोगों ने पुलिस द्वारा सख्ती करने पर छत से पत्थर भी फेंके, इसके बाद इलाके में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया। शाम तक प्रशासन के अधिकारियों को लोगों को समझाने में सफलता मिल सकी, फिलहाल इलाके में स्थिति शांतिपूर्ण है, लेकिन फिर ऐसी स्थिति न बने, इसके लिये पूरे इलाके में कर्फ्यू लगा दिया गया है। आपको बता दें कि इस इलाके में 7 जमाती कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं। अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)