Uttarakhand भाई और मित्र का हत्यारोपी पुलिस कस्टडी से फरार, दो जिलों की पुलिस में मचा हड़कंप
उत्तराखंड में एक ऐसा आरोपी पुलिस कस्टडी से फरार हो गया है, जिस पर दो दो हत्याओं का आरोप है। पुलिस आरोपी का कोरोनावायरस टेस्ट करवाने के लिए अस्पताल लेकर आई थी, आरोपी को क्वारंटाइन वार्ड में भर्ती कराया गया था, वार्ड के बाहर कड़ा पहरा था, लेकिन इस सब के बावजूद भी आरोपी पुलिस को चकमा देकर वहां से फरार हो गया। आरोपी के फरार होने के बाद पुलिस में हड़कंप मचा हुआ है, पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। आरोपी पर अपने भाई और मित्र की हत्या करने का आरोप है।
दरअसल उधम सिंह नगर जिले के शक्तिफार्म इलाके में 26 जून को नदी के किनारे एक शव मिला था, पुलिस के द्वारा जांच करने पर पता चला कि शव पश्चिम बंगाल निवासी सुशांत सरकार का है, जांच करने पर पता चला कि सुशांत सरकार और उसका चचेरा भाई विप्लव सरकार दिल्ली से यहां आए थे और उन्होंने इसी इलाके में किसी रिश्तेदार का पता अपने घर के रूप में बताया था। उसके बाद दोनों को होम क्वॉरेंटाइन कर दिया गया। जांच में पता चला कि दोनों गांव में नहीं गए, इसी बीच किसी बात को लेकर दोनों भाइयों में झगड़ा हो गया और विप्लव सरकार ने सुशांत सरकार की पत्थरों से कुचल कर हत्या कर दी। पुलिस ने विप्लव सरकार को गिरफ्तार किया, गिरफ्तार करने के बाद पुलिस उसे हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में कोरोनावायरस टेस्ट के लिए लेकर आई, अस्पताल में उसे क्वारंटाइन वार्ड में भर्ती किया गया और वार्ड के बाहर पुलिस की कड़ी सुरक्षा थी, लेकिन इस सबके बावजूद भी शुक्रवार देर रात्रि को आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। पूछताछ में पता चला है कि विप्लव सरकार ने उधम सिंह नगर आने से पहले दिल्ली में अपने एक मित्र की भी हत्या की थी।
विप्लव सरकार पर पहले से ही अपहरण और हत्या के मुकदमे दर्ज हैं, ऐसे शातिर अपराधी के फरार होने के बाद पुलिस में हड़कंप मचा हुआ है। नैनीताल और उधम सिंह नगर जिले की पुलिस कई टीमें गठित कर आरोपी की तलाश कर रही है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)