Nainital सावधान रहें, जिले में बने दो कंटेनमेंट जोन, यहां भूल कर भी मत जाना, 33 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं यहां
उत्तराखंड के नैनीताल जिले में वनभूलपूरा में एक बार फिर से 2 कंटेनमेंट जोन घोषित किए गए हैं। यहां 33 नए कोरोनावायरस के मामले सामने आने के बाद दो इलाकों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। दरअसल 22 जून को इन्द्रानगर छोटी रोड निकट नैनीताल पब्लिक स्कूल हल्द्वानी के 08 व्यक्तियों का कोरोना सैम्पल पाॅजिटिव आये। पुनः कोन्टेक्ट ट्रेसिंग के आधार पर इन्द्रानगर छोटी के 13 अन्य व्यक्तियों का कोरोना सैम्पल पाॅजिटिव आये, इसी प्रकार 27 जून को उजाला नगर हल्द्वानी के 12 व्यक्तियों सैम्पल लिये गये थे जोकि कोरोना पाॅजिटिव पाये गये। जिलाधिकारी बंसल ने इन्द्रानगर, उजाला नगर क्षेत्र में निवासरत व्यक्तियों के स्वास्थ्य हित में तथा कोरोना संक्रमण के संवाहक के रूप में आम जनमानस में कोविड-19 के प्रसार की प्रबल संभावना होने के दृष्टिगत व कोविड-19 के प्रसार की रोकथाम के लिए तत्काल प्रभाव से इन्द्रानगर छोटी रोड तथा उजाला नगर को कन्टेंनमेंट क्षेत्र घोषित कर दिया है।
DM बंसल ने बताया कि कन्टेंनमेंट ज़ोन-1 के अन्तर्गत छोटी रोड इन्द्रानगर पर एलोपैथिक अस्पताल को जाने वाली रोड से मलिक का बगीचा जाने वाली रोड के बीच दोनो तरफ का भाग तथा इस बीच की दोनो तरफ की गलियों में उक्त रोड से लगे प्रत्येक गली के पाॅच भवन को शामिल किया गया है।
बंसल ने बताया कि कन्टेनमेंट ज़ोन-2 के अन्तर्गत उजाला नगर क्षेत्र में शनि बाजार को जाने वाली रोड के मुहाने पर डेरी सुलेमान, पश्चिम में बरेली रोड को जाने वाली सड़क के तिराहे पर रवि गुप्ता की दुकान, दक्षिण में असलम के घर तक जाने वाली बन्द गली तक तथा उत्तर में चिलावे मुस्तफा मस्जिद तक जाने वाली सड़क तथा उसके उत्तर दिशा में स्थित समस्त गलियों के पाॅच भवन को शामिल किया गया है। बंसल ने बताया कि घोषित दोनो कन्टेनमेंट ज़ोन में अग्रिम आदेशों तक सामुदायिक निगरानी, कोन्टेक्ट ट्रेकिंग हेतु यातायात व वर्णित क्षेत्र से बाहर के निवासियों का आवागमन के लिए पूर्णतः बन्धित कर दिया है। कन्टेनमेंट ज़ोन में विभिन्न व्यवस्थाओं के लिए उच्च स्तरीय अधिकारियों को जिम्मेदारियाॅ सौंपी गयी है। उन्होंने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक यातायात व अन्य व्यक्तियों का क्षेत्र में आवागमन प्रतिबन्धित करवायेंगे तथा इसके लिए यथावश्यक बैरीकेडिंग करवाया जाना सुनिश्चित करेंगे। पुलिस अधिकारियों की टीम के माध्यम से कोविड-19 संक्रमित व्यक्तियों के विगत में क्षेत्र के निवास अवधि के दौरान सम्पर्क करने वालों की कोन्टेक्ट ट्रेकिंग करवाया जाना सुनिश्चित करवायेंगे तथा स्वास्थ्य एवं अन्य विभागों की टीमों की सुरक्षा हेतु आवश्यक पुलिस बल भी उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।
जिला अधिकारी ने हल्द्वानी के वनभूलपुरा के छोटी रोड इंदिरानगर और उजाला नगर इलाकों को तुरंत प्रभाव से कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया। इन इलाकों में जरूरी सामान प्रशासन की ओर से मुहैया कराया जाएगा। आगे देखें पूरा आदेश…..
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)