Nainital अच्छी खबर, 1 सितंबर से नैनी झील में वोटिंग फिर शुरू, पर मानने होंगे ये कोविड-19 नियम
उत्तराखंड में जहां एक ओर बढ़ते हुए कोरोना संक्रमण के मामलों से संघर्ष जारी है वहीं लॉकडाउन के दौरान पटरी से उतर गई अर्थव्यवस्था को वापस पटरी पर लाने की पूरी कोशिश चल रही है। इसी कड़ी में अब नैनी झील, नैनीताल में 1 सितंबर से वोटिंग शुरू कर दी जाएगी। दरअसल बहुत कम ही सही, लेकिन सीमित मात्रा में पर्यटक यहां आने लगे हैं, इसी को देखते हुए 1 सितंबर से वोटिंग शुरू करने का फैसला किया गया है। इस संबंध में नाव संचालन समिति और नगरपालिका नैनीताल के बीच एक महत्वपूर्ण बैठक हुई है।
नाव संचालन समिति के अध्यक्ष राम सिंह बिष्ट ने बताया कि 1 सितंबर से झील में नाव चलाने की इजाजत मिल गई है और सभी नाव चालक भारत सरकार, उत्तराखंड सरकार और स्थानीय प्रशासन द्वारा जारी कोविड-19 स्वास्थ्य दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए नाव का संचालन करेंगे। राम सिंह बिष्ट ने कहा कि बहुत सीमित संख्या में यहां पर अभी पर्यटक आने लगे हैं जो नौकायन करना चाहते हैं, इसी को देखते हुए यह फैसला लिया गया है।
दरअसल लॉकडाउन के कारण यहां पर्यटकों का आना बंद हो गया था, जिस कारण नैनीताल के व्यवसायियों की आर्थिक स्थिति चरमरा गई है और अब धीरे-धीरे केंद्र और राज्य सरकारों के दिशा निर्देशों के अनुसार अर्थव्यवस्था पटरी पर आ रही है। आइए अब आपको बताते हैं कि नाव में नौकायन के दौरान किन किन नियमों का पालन करना होगा। नाव चालक को मास्क पहनना होगा, अपनी नाव को नियमित तौर पर सैनिटाइज करना होगा, नाव में 2 से ज्यादा पर्यटक को नहीं बिठाया जा सकेगा। पर्यटकों के लिए मास्क पहनना जरूरी है। नाव चालक अपनी नाव में चढ़ने से पहले सैनिटाइजर से पर्यटकों के हाथ साफ भी करवाएंगे।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)