दुखद : उत्तराखंड के पुलिस अधिकारी की कोरोना से मौत, विभाग में शोक की लहर
नैनीताल में अपर पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनात राजीव मोहन (42) की कोरोना से मौत हो गई। उन्होंने एम्स दिल्ली में आज मंगलवार को अंतिम सांस ली। राजीव मोहन मूल रूप से अल्मोड़ा के रहने वाले थे।
दरअसल 27 दिसंबर को कोरोना संक्रमित होने के कारण राजीव मोहन को सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी में भर्ती कराया गया था। पिछले हफ्ते स्वास्थ्य ज्यादा खराब होने पर उन्हें एम्स दिल्ली शिफ्ट किया गया, जहां आज उन्होंने अंतिम सांस ली। राजीव मोहन की आकस्मिक मृत्यु से पुलिस महकमे में शोक की लहर है।
वहीं बड़े और राष्ट्रव्यापी कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम के तीसरे दिन भी सफलतापूर्वक टीके लगाए गए। अस्थाई रिपोर्ट के अनुसार 7,704 सत्रों के माध्यम से मंगलवार तक कुल 3,81,305 लाभार्थियों को टीके लगाए जा चुके हैं। राष्ट्रव्यापी कोविड-19 टीकाकरण के तीसरे दिन सायं पांच बजे तक 1,48,266 लाभार्थियों को टीके लगाए जा चुके थे। तीसरे दिन मंगलवार को उत्तराखंड में 1579 लोगों को टीका लगने की रिपोर्ट है।
अभी तक टीकाकरण के बाद साइड इफेक्ट्स के 580 मामलों का पता चला है। इनमें से 7 लोगों को अस्पताल में भर्ती किया गया है। इनमें 3 मामले दिल्ली के हैं जिनमें 2 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है, जबकि बेहोशी के एक मामले की मैक्स अस्पताल पटपड़गंज में निगरानी की जा रही है। उत्तराखंड में सामने आए एक एईएफआई के मामले में प्रभावित व्यक्ति की हालत स्थिर है। इस व्यक्ति की एम्स ऋषिकेश में निगरानी की जा रही है। छत्तीसगढ़ में एक व्यक्ति का सरकारी मेडिकल कॉलेज राजनंदगांव में इलाज चल रहा है। कर्नाटक के एईएफआई के दो मामलों में से एक व्यक्ति जिला अस्पताल चित्रदुर्ग की निगरानी में और दूसरा जनरल अस्पताल चैलकेरे, चित्रदुर्ग की निगरानी में है।
अभी तक मौत के दो मामलों का पता चला है। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में 52 वर्षीय व्यक्ति की मौत हुई है (जिसे 16 जनवरी, 2021 को टीका लगाया गया था और 17 जनवरी को उसकी मृत्यु हो गई।) लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार इस मौत का टीकाकरण से कोई संबंध नहीं है। इस व्यक्ति की मौत कार्डियोपल्मोनरी बीमारी के कारण हुई थी। दूसरे जिस 43 वर्षीय व्यक्ति की मौत हुई है, वह कर्नाटक में बेल्लारी का निवासी था। उसे 16 जनवरी, 2021 को टीका लगाया गया था और आज उसकी मृत्यु हो गई। इस व्यक्ति की मौत का कारण कार्डियोपल्मोनरी फेल्योर के साथ एंटीरियर वॉल का संक्रमण था। इस व्यक्ति का आज विजयनगर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस बेल्लारी, कर्नाटक में पोस्टमार्टम हो रहा है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)