Agneepath Protest : हल्द्वानी में लाठीचार्ज कर पुलिस ने प्रदर्शनकारी युवाओं को खदेड़ा, युवाओं ने हाईवे भी जाम किया
17 June. 2022. Haldwani. तीनों सेनाओं में भर्ती के लिए घोषित की गई नई अग्निपथ योजना का लगातार युवाओं की ओर से विरोध किया जा रहा है। जहां एक ओर देश के कई राज्यों में यह विरोध प्रदर्शन देखा जा रहा है तो वहीं उत्तराखंड में भी युवा लगातार अपना विरोध जता रहे हैं।
बृहस्पतिवार को जहां पिथौरागढ़, चंपावत, टनकपुर, खटीमा और बागेश्वर में युवाओं ने विरोध प्रदर्शन किया तो वही आज शुक्रवार सवेरे हल्द्वानी के रामलीला मैदान में भारी संख्या में युवा जुटे और अग्निपथ योजना का विरोध किया। प्रदर्शनकारी युवा यहां से निकलकर केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट के आवास की तरफ जा रहे थे लेकिन तभी पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर युवाओं को खदेड़ दिया। युवाओं ने तिकोनिया चौराहे पर जाम लगाने की भी कोशिश की लेकिन पुलिस ने लाठीचार्ज कर प्रदर्शनकारियों को खदेड़ दिया।
इस बीच केंद्र सरकार की ओर से इस साल 2022 में होने वाली अग्निपथ की भर्तियों में युवाओं को ऊपरी आयु सीमा में 2 साल की छूट देने की भी घोषणा की गई है। इस साल 2022 में 23 साल तक के युवा भर्ती में हिस्सा ले सकेंगे, ऐसा इसलिए किया गया है कि पिछले 2 साल से कोविड काल के कारण सेनाओं में कोई भर्ती नहीं हुई है। हालांकि युवा अग्निपथ योजना को वापस लेने की मांग कर रहे हैं।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)