Uttarakhand : पैदल अस्पताल ले जाते वक्त जंगल में ही महिला ने बच्चे को जन्म दिया, ग्रामीणों ने की सड़क की मांग
28 July. 2022. Nainital. पहले की अपेक्षा उत्तराखंड के गांवों और दूर-दराज के इलाकों में अब सड़कें पहुंच चुकी हैं, लेकिन अभी भी कई इलाके ऐसे हैं जहां के गांवों में सड़के नहीं पहुंची हैं और सड़क नहीं होने के कारण लोगों को होने वाली परेशानी आए दिन दिखती रहती है। ऐसा ही एक वाक्या नैनीताल जिले से सामने आया है जहां एक गर्भवती महिला को कुर्सी पर बांधकर जंगल के रास्ते 5 किलोमीटर तक चल कर जब मुख्य सड़क पर आई एंबुलेंस तक पहुंचाने के लिए ले जा रहे थे तो गर्भवती महिला ने जंगल में ही बच्चे को जन्म दे दिया।
दिल्ली से नैनीताल को जोड़ने वाले एन.एच.87 में ज्यूलिकोट भुजीयघाट से लगभग 5 किलोमीटर दूर पैदल मार्ग में बलूटी गांव बसा है। यहां सड़क नहीं होने के कारण कई समस्याएं हैं। बुधवार शाम यहां एक गर्भवती महिला को अचानक दर्द उठने के बाद ग्रामीण उसे कुर्सी में बांधकर रोड तक ला रहे थे कि अचानक महिला ने रास्ते में ही बच्चे को जन्म दे दिया ।
इस घटना के बाद यहां के ग्रामीणों ने एक बार फिर सड़क की मांग की है, ग्रामीणों का कहना है कि उनके गांव तक सड़क बनाने के लिए सर्वे हो चुका है लेकिन अभी तक सड़क का काम शुरू नहीं हुआ है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News….Facebook पर Uttarakhand Mirror से जुड़ें
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)