हल्द्वानी में पुलिसकर्मियों पर हमला, मारपीट और वर्दी फाड़ी, 6 लोग गिरफ्तार
Nainital हल्द्वानी के वनभूलपुरा थाने के पुलिसकर्मियों से नशे की हालत में 6 युवकों द्वारा जमकर मारपीट का मामला सामने आया है। गौला पुल पर चेकिंग के दौरान रोकने पर युवकों ने पुलिसकर्मियों से गाली गलौच कर मारपीट की, जिसमें एक सिपाही की वर्दी भी फट गयी और वो घायल हो गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी छह आरोपियो को गिरफ्तार किया है।
एसपी सिटी जगदीश चंद्र ने बताया की चैकिंग के दौरान ऑटो और बाइक में सवार युवकों से जब पुलिसकर्मी ने पूछताछ की तो युवकों ने नशे की हालत में गाली गलौज कर मारपीट कर दी, सिपाही की तहरीर पर सभी के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने और मारपीट सहित कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है, साथ ही उनकी बाइक और टेंपो को सीज किया है।
पकड़े गए सभी युवक गौलापार के लछम पुर गांव के रहने वाले हैं। युवाओं का नाम राहुल पलाडिया, लक्की सिंह, सुनील कुमार ,महेंद्र सिंह, चेतन सिंह और कमल सिंह है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)