कुमाऊं में 31 दरोगाओं के ट्रांसफर, गढ़वाल से आए कई कोतवाल भी शामिल, आईजी कुमाऊं अजय रौतेला ने जारी किए आदेश
उत्तराखंड के कुमाऊं परिक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक आईजी अजय रौतेला ने 31 दरोगाओं के ट्रांसफर कर दिये हैं, इनमें गढ़वाल परीक्षेत्र से स्थानांतरित होकर आए कुछ दरोगा भी शामिल हैं। आगे देखिए किसका स्थानांतरण कहां हुआ….
जारी तबादला सूची के अनुसार हिमेंद्र सिंह को सीबीसीआईडी मुख्यालय से पिथौरागढ़, प्रकाश सिंह सतर्कता से ऊधमसिंह नगर, अरुण सिंह सतर्कता से अल्मोड़ा, पंकज पोखरियाल साइबर थाना देहरादून से नैनीताल, जगदीश देऊपा आईजी कुमाऊंं कार्यालय से ऊधमसिंह नगर, प्रीतम सिंह हरिद्वार से नैनीताल, अरविंद कुमार नरेंद्र नगर से पिथौरागढ़, मनो रतूड़ी पौड़ी से नैनीताल, जितेंद्र गर्ब्याल नैनीताल से चंपावत, जगदीश ढकरियाल नैनीताल से बागेश्वर, हरीश जोशी बागेश्वर से अल्मोड़ा भेजा गया है।
इसके अलावा ललिता पांडेय ऊधमसिंह नगर से नैनीताल, श्वेता दिगारी चंपावत से अल्मोड़ा, प्रभात कुमार ऊधमसिंह नगर से पिथौरागढ़, राजेश यादव ऊधमसिंह नगर से अल्मोड़ा, बसंती आर्य अल्मोड़ा से नैनीताल, बिजेंद्र शाह पिथौरागढ़ से ऊधमसिंह नगर, हिमांशु पंत ऊधमसिंंह नगर से पिथौरागढ़, मोहन पांडेय ऊधमसिंंह नगर से पिथौरागढ़, कैलाश भैसोड़ा कुमाऊं परिक्षेत्र कार्यालय, प्रवीन्द्र रावत बागेश्वर से चंपावत, शांति कुमार नैनीताल से चंपावत, राजेंद्र डांगी चंपावत से बागेश्वर, नासिर हुसैन नैनीताल से अल्मोड़ा, त्रिलोक राम नैनीताल से बागेश्वर, प्रकाश जोशी नैनीताल से पिथौरागढ़, राजेंद्र रावत को नैनीताल से बागेश्वर, गणेश सिंह को चंपावत, जसवंत सिंह को बागेश्वर, शरद को सीआईडी हल्द्वानी से नैनीताल, राकेश कुमार को हरिद्वार से बागेश्वर भेजा गया है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)