उत्तराखंड : माता-पिता निकले कोरोना संक्रमित, लेकिन दो दिन के बच्चे का कुछ न बिगाड़ पाया वायरस
उत्तराखंड में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें माता और पिता दोनों में कोरोनावायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है, लेकिन दोनों के 2 दिन के बच्चे का वायरस कुछ भी नहीं बिगाड़ पाया। दरअसल गर्भवती महिला कोरोनावायरस संक्रमण के लिहाज से हॉटस्पॉट की निवासी है, जिस इलाके में महिला रहती है उस इलाके में 5 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है, पूरे इलाके को सील किया गया है। महिला शनिवार को जब प्रसव के लिए अस्पताल पहुंची तो हॉटस्पॉट इलाके की होने के कारण महिला की संक्रमण के लिए जांच करवाई गई। रिपोर्ट आने से पहले महिला का अस्पताल में प्रसव हो चुका था, कुछ समय बाद जब रिपोर्ट आई तो महिला में कोरोनावायरस की पुष्टि हो गई। महिला में संक्रमण की पुष्टि के बाद उसके पति की भी जांच करवाई गई, पति में भी संक्रमण की पुष्टि हुई। उसके बाद 2 दिन के बच्चे की जांच कोरोनावायरस के लिए भेजी गई थी, जो नेगेटिव आई है। बच्चे में कोरोना संक्रमण नहीं है।
महिला का परिवार देहरादून की आजाद कॉलोनी में रहता है, इस कॉलोनी में कोरोनावायरस संक्रमण के मामले सामने आने के बाद कॉलोनी को सील किया गया है। महिला ने दून अस्पताल में शनिवार को बच्चे को जन्म दिया, माता और पिता दोनों रविवार की रिपोर्ट में संक्रमित निकले, लेकिन चिकित्सकों ने तब राहत की सांस ली जब 2 दिन के छोटे बच्चे में कोरोनावायरस संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई। उत्तराखंड में अब तक 51 कोरोनावायरस संक्रमण के मामले आ चुके हैं इनमें से 28 लोगों का इलाज हो चुका है। अधिकतर मामले देहरादून, हरिद्वार और नैनीताल जिले से हैं। अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)