Skip to Content

‘मोदी दगड़ उत्तराखंड’ अभियान की हुई शुरूआत, सफेद टी-शर्ट पहनकर गांव-गांव जाएंगे युवा

‘मोदी दगड़ उत्तराखंड’ अभियान की हुई शुरूआत, सफेद टी-शर्ट पहनकर गांव-गांव जाएंगे युवा

Closed
by March 3, 2024 News

3 March. 2024. New Delhi. आगामी लोकसभा चुनावों को देखते हुए देवभूमि उत्तराखंड के नौजवानों ने एक रचनात्मक पहल की शुरूआत की है…इस पहल का नाम है ‘मोदी दगड़ उत्तराखंड’ अभियान यानि (मोदी के साथ उत्तराखंड) ।

आज दिल्ली में इस अभियान का शुभारंभ राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी Anil Baluni द्वारा उनके आवास पर किया गया….आपको बता दें कि इस अभियान के तहत युवा इस सफेद टी शर्ट जिस पर लिखा है मोदी दगड़ उत्तराखंड…य़े पहन गांव गांव जाकर लोगों को मोदी सरकार की उपलब्धियों को बताएंगे…साथ ही केंद्र की योजनाओं के लाभार्थियों से भी मिलेंगे।

बतादें कि ‘मोदी दगड़ उत्तराखंड’ नाम से फेसबुक पेज भी बनाया गया है..जिसके माध्यम से युवा अभियान की गतिविधियों की वीडियो बनाकर फेसबुक पर भी शेयर करेंगें। बता दें कि आज शुभारंभ के मौके पर अनिल बलूनी के साथ भाजपा प्रदेश प्रवक्ता बिपिन कैंथोला, भुवनेश कुकरेती, वत्सल कुमार, पी. एन डिमरी,
हरीश जोशी, कुलदीप कठैत, राजकुमार, वीरेंद्र पुंडीर, जसविंदर राणा, आदि मौजूद रहे।अनिल बलूनी ने युवाओ के इस पहल की जानकारी खुद अपने एक्स हैंडिल पर की…जिसमें उन्होने लिखा कि देवभूमि उत्तराखंड के नौजवानों की एक रचनात्मक पहल ‘मोदी दगड़ उत्तराखंड’ (मोदी के साथ उत्तराखंड) अभियान का शुभारंभ किया। 2014 से अब तक भारत ने नित नई बुलंदियों को छुआ है, निश्चित ही आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के तीसरे कार्यकाल में वैश्विक स्तर पर नए कीर्तिमान स्थापित होंगे। इस महाअभियान में उत्तराखंड भी महत्वपूर्ण सहभागी बनेगा।

वहीं “मोदी दगड़ उत्तराखंड केम्पेन” के प्रमुख और राष्ट्रीय मीडिया टीम के सदस्य शेखर वर्मा ने बताया कि पूरे प्रदेश के प्रमुख शहरों और कस्बों में कैंपेन से जुड़े कार्यक्रम कराए जाएंगे औऱ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उत्तराखंड के लिए कराये गए अभूतपूर्व विकास कार्यों की जनता के बीच चर्चा की जाएगाी…साथ ही और जिन लाभार्थियों को लाभ मिला है उनके विचारों को डिजिटल प्लेटफार्म से जनता के बीच ले जाने और विभिन्न विकास कार्यो के वीडियो बनाकर जनता को मुहिम से जोड़ने का कार्य होगा..उन्होंने यह भी बताया कि प्रदेश की पांचों लोकसभा के बड़े शहरों में मार्च प्रथम
पखवाड़े में 5 बड़े कार्यक्रम भी करवाये जाएंगे और वहाँ के युवाओं, सामाजिक कार्यकर्ताओं और जन-सरोकारों से जुड़े संगठनों और
नागरिकों को भी इस अभियान से जोड़ा जाएगा और केंद्र सरकार के दस सालों की समस्त योजनाओं को घर घर तक पंहुचाया जाएगा।

अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News

(नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)

Previous
Next
Loading...
Follow us on Social Media