Uttarakhand मंत्री के तालाब से एक रात में चौंकाने वाली चोरी, यूपी पुलिस कर रही जांच
उत्तराखंड सरकार में मंत्री रेखा आर्य के तालाब से 30,000 मछलियां चोरी हो गई हैं। बताया जा रहा है कि यह मछलियां एक ही रात में गायब हो गई, इस संबंध में रेखा आर्य के फार्म हाउस के केयरटेकर की ओर से पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है। उत्तर प्रदेश पुलिस मामले की जांच कर रही है, दरअसल उत्तराखंड सरकार में मंत्री रेखा आर्य का बरेली के इज्जत नगर में एक फार्महाउस है। जिसमें गाय, भैंस, मछलियां, मुर्गी पालन होता है। इसके केयरटेकर ने पुलिस में शिकायत दर्ज कर बताया है कि यहां के पुराने केयरटेकर ने एक रात में अपने साथी के साथ मिलकर मंत्री जी के तालाब से 30,000 मछलियां चोरी कर ली। इस संबंध में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
फिलहाल अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ एक मामला दर्ज किया गया है और केयरटेकर द्वारा आरोपित पूर्व केयरटेकर विश्राम सिंह और उसके साथी को ध्यान में रखते हुए जांच आगे बढ़ाई जा रही है। पुलिस और केयरटेकर की ओर से बताया गया कि यह फॉर्म हाउस उत्तराखंड की मंत्री रेखा आर्य का है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)