Uttarakhand कोरोना प्रभाव से वापस आ रहे प्रवासियों को बिना राशनकार्ड भी मिलेगा फ्री अनाज, आदेश जारी
उत्तराखंड लौटे प्रवासियों के लिए राशन की व्यवस्था हेतु कार्ययोजना तैयार की गई है। ऐसे लोग जिनके पास किसी भी राज्य का राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना का कार्ड है, उनको वन नेशन वन कार्ड योजना के अंतर्गत ‘सफेद’ व ‘गुलाबी’ कार्ड की भांति लाभ दिया जाएगा।
ऐसे लोग जिनके पास कोई कार्ड नही है, उन्हें भी “आत्मनिर्भर भारत योजना” के अंतर्गत प्रति यूनिट 5 किग्रा चावल और 1 किग्रा दाल का निशुल्क लाभ दिया जाएगा। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने इसके लिए जिलाधिकारियों और जिला पूर्ति अधिकारियों को वापस आए प्रवासियों और उनके कार्ड संबंधी विवरण संकलित करने के निर्देश दे दिये हैं। हाल ही में केंद्र सरकार ने प्रवासियों की समस्या देखते हुए इस योजना के लिए वित्तीय प्रावधान किये हैं, और राज्यों को इसे लागू करने की जिम्मेदारी सौंपी है। अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)