उत्तराखंड में यहां पुरुष नहीं करेंगे महिलाओं की हेयर कटिंग और फेशियल, कहां और क्यों, पढ़िए
25 June. 2023. Uttarkashi. उत्तराखंड की एक जगह पिछले दिनों काफी चर्चा में रही, स्थानीय स्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक यह जगह चर्चा में आ गई। अब यहां स्थानीय व्यापारियों और पुलिस के बीच में हुई एक बैठक में फैसला लिया गया है कि यहां हेयर सैलून व ब्यूटी पार्लर में पुरुष कर्मचारी महिलाओं के बाल नहीं काटेंगे और फेशियल भी नहीं करेंगे।
दरअसल उत्तराखंड के उत्तरकाशी के पुरोला इलाके में पिछले दिनों काफी तनाव की स्थिति रही, यहां ‘लव जिहाद’ की एक घटना के बाद धीरे-धीरे हालात अब सामान्य होने लगे हैं। यहां हालात सामान्य रहें और किसी तरह का कोई तनाव ना पनपे, इसके लिए पुलिस और स्थानीय व्यापारियों के बीच में एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। बैठक में यह फैसला सुनाया गया है कि यहां हेयर सैलून और ब्यूटी पार्लर में कोई भी पुरुष कर्मचारी महिलाओं की हेयर कटिंग नहीं करेगा और फेशियल भी नहीं करेगा।
पुलिस के द्वारा लिए गए इस निर्णय पर मुस्लिम समेत सभी स्थानीय व्यापारियों ने सहमति जताई। वहीं पुरोला बाजार में 22 मुस्लिम व्यापारियों की दुकानें खुल गई हैं। कुछ समय पहले दुकान खाली कर गए 14 मुस्लिम व्यापारी भी नगर में फिर से लौटना चाहते हैं। इसके लिए कुछ व्यापारियों ने दुकान भी तलाशनी शुरू कर दी है।
दरअसल 26 मई को उबैद नाम का एक मुस्लिम युवक और उसके साथी हिंदू जितेंद्र सैनी द्वारा यहां 9वीं कक्षा की एक नाबालिग हिंदू छात्रा को लेकर भगाने की कोशिश की गई। स्थानीय लोगों ने दोनों को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया था, पुलिस ने भी पोक्सो एक्ट में मामला दर्ज कर दोनों को जेल भेज दिया था।
इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों में बहुत आक्रोश पनप गया था। लव जिहाद और लैंड जिहाद पर हिंदू संगठनों व स्थानीय व्यापारियों ने मुस्लिम व्यापारियों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था। कुछ मुस्लिम व्यापारियों की दुकान में तोड़फोड़ की भी खबरें आई थी। इसके बाद सभी मुस्लिम व्यापारी अपनी दुकानें बंद कर यहां से चले गए थे, पुरोला बाजार में कुल 22 मुस्लिम व्यापारियों की दुकान थी, इस मामले ने काफी तूल पकड़ लिया था और यह मामला स्थानीय स्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक सुर्खियों में आ गया था।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित ताजा समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
(नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए हमें सोशल मीडिया पर फोलो करें)