Skip to Content

उत्तराखंड सरकार की कैबिनेट बैठक में लिए गए कई महत्वपूर्ण निर्णय, एक क्लिक में पढ़िए

उत्तराखंड सरकार की कैबिनेट बैठक में लिए गए कई महत्वपूर्ण निर्णय, एक क्लिक में पढ़िए

Closed
by February 21, 2024 News

21 Feb. 2024. Dehradun. देहरादून में हुई धामी सरकार की कैबिनेट बैठक में निम्न महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।

अब ईडब्ल्यूएस आवास निर्माण की हाइट 12 मीटर से अधिक हो सकेगी, लिफ्ट लगाना अनिवार्य होगा।

विवि में वीसी न होने पर किसी दूसरे विश्व विद्यालय के वीसी को भी अब 6 माह के लिए चार्ज दिया जा सकेगा।

प्रदेश में अब जहां नदी के पानी का इस्तेमाल पेयजल के लिए होगा वहां कोई बोरिंग नही होगी

बाल श्रम, बंधवा मजदूरी, मानव तस्करी भी अब गैंगस्टर एक्ट के तहत अपराध होंगे

13 जिलों में 13 शिक्षा लैब चलेगी, फिजिक्स, केमेस्ट्री लैब ऑन व्हील्स का प्रयोग

कला के शिक्षक के लिए अब बीएड जरूरी होगा।

म्यूजिक टीचर की डिग्री अब 6 वर्ष के लिए होगी, पहले 5 वर्ष की होती थी संगीत प्रभाकर

एलटी संवर्ग के शिक्षक का एक बार पूरी सेवा काल में अंतर मंडलीय तबादला हो सकेगा। यात्रा अवकाश का प्रस्ताव भी मंजूर हुआ, 4 दिन मिलेगा, वित्त और न्याय विभाग को भेजा गया प्रस्ताव

ग्राम विकास अधिकारी की ट्रेनिंग अब 2 माह की होगी और पैसे भी मिलेंगे, पहले 6 माह की थी

बदरीनाथ, केदारनाथ में अस्पताल की बिल्डिंग बनकर तैयार, उपकरण खरीद के लिए 7 दिन में टेंडर पूरा होगा

ऊर्जा विभाग का लेखा विवरण विधानसभा के पटल पर रखा जाएगा

आवास विभाग में रेरा के दो संसोधन हुए

आवास विभाग में EWS बिल्डिंग बनाने के लिए सेन्ट्रल फंड मे 5 हजार वर्ग मीटर से कम वाले और अब उससे बड़े वालों को भी अब पैसा जमा कराने का ऑप्शन होगा, EWS बनाने की जरूरत नहीं

Ews के प्रोजेक्ट बनाने के लिए अब ऊंचाई की कोई रोक नहीं होगी, पहले 12 मीटर से ज्यादा नहीं बन सकता था

डिप्लोमा इंजिनियर के प्रमोशन को मंजूरी

वित्त विभाग में इंडस्ट्री की रजिस्ट्री में अब पहले पूरी स्टाम्प ड्यूटी ली जाएगी, बाद में प्रति पूर्ति दी जाएगी

अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News

(नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)

Previous
Next
Loading...
Follow us on Social Media