नैनीताल में हिजबुल मुजाहिदीन की ओर से सीरियल ब्लास्ट करने की धमकी देने वाला शख्स गिरफ्तार, हकीकत जानकर पुलिस भी हैरान
30 August. 2023. Nainital. उत्तराखंड पुलिस के द्वारा गहन विवेचना के बाद और तकनीकी सहायता लेकर एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है, शख्स पर आरोप है कि उसने नैनीताल में जगह-जगह सीरियल ब्लास्ट करने की धमकी दी और इसके लिए हिजबुल मुजाहिदीन आतंकी संगठन द्वारा जिम्मेदारी लेने की बात कही, पुलिस ने इस शख्स को गिरफ्तार कर लिया है लेकिन इस शख्स की हकीकत सामने आने के बाद पुलिस भी हैरान हैं।
दरअसल नैनीताल पुलिस के ऑफिशियल फेसबुक पेज पर एक व्यक्ति ने धमकी भरे मैसेज में लिखा कि 24 घंटे के अंदर नैनीताल में कई जगहों पर बम ब्लास्ट किए जाएंगे और हिजबुल मुजाहिदीन इसकी जिम्मेदार लेता है। इस संदेश के गंभीरता को देखते हुए पुलिस तुरंत सक्रिय हो गई, मामला उत्तराखंड पुलिस की एसटीएफ को सौंपा गया और साइबर क्राइम ब्रांच भी एक्टिव हो गई।
विस्तार से तकनीकी जांच करने के बाद करीब 20 दिनों तक विभिन्न जगहों पर दबिश देने के बाद पुलिस के द्वारा आंध्र प्रदेश से एक शख्स को गिरफ्तार किया गया, गिरफ्तार किए गए शख्स ने स्वीकार किया कि धमकी भरे मैसेज उसी के द्वारा लिखे गए थे, इस शख्स की हकीकत सामने आने के बाद पुलिस भी हैरान है।
गिरफ्तार व्यक्ति का नाम नितिन शर्मा है और वह दिल्ली का निवासी है, बताया जा रहा है कि कुछ दिनों पहले उसने अपना धर्म परिवर्तन कर लिया, धर्म परिवर्तन कर उसने अपना नाम खालिद रख लिया, इसके बाद 13 जुलाई को उसके द्वारा अमित शर्मा नाम से एक मेल आईडी और फेसबुक अकाउंट बनाया गया और इसी फेसबुक अकाउंट और मेल आईडी के द्वारा नैनीताल पुलिस के ऑफिशियल पेज पर धमकी भरा मैसेज दिया। वह फिलहाल आंध्र प्रदेश में रह रहा था, विजयवाड़ा इलाके से उसकी गिरफ्तारी हुई है और इस गिरफ्तारी में उत्तराखंड पुलिस की ओर से काफी मेहनत की गई है। पूरा तकनीकी विश्लेषण और तकनीकी सहायता लेकर उत्तराखंड पुलिस आरोपी व्यक्ति तक पहुंची है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित ताजा समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
(नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए हमें सोशल मीडिया पर फोलो करें)