Skip to Content

हल्द्वानी में किराए के मकान में छापे के बाद पुलिसकर्मी रह गये दंग, 4 लोग गिरफ्तार

हल्द्वानी में किराए के मकान में छापे के बाद पुलिसकर्मी रह गये दंग, 4 लोग गिरफ्तार

Closed
by February 20, 2024 News

20 Feb. 2024. Haldwani. हल्द्वानी में एक किराए के मकान को लेकर पुलिस को मिली शिकायत के बाद जब पुलिस की टीम मौके पर छापा मारने पहुंची तो छापा मारने के बाद पुलिस ने मकान के अंदर जो देखा, उसके बाद वह दंग रह गई। दरअसल कलावती कालौनी में मंगलवार को पुलिस तथा एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल टीम ने दबिश दी। यहां किराए के मकान में महिला सरगना समेत 4 ग्राहकों को पकड़ा। एक महिला, पुरुष ग्राहक के साथ आपत्तिजनक स्थिति में मिली जबकि एक महिला को रेस्क्यू किया गया है। साथ ही मकान मालिक का पांच हजार का चालान किया गया है। 

पुलिस के अनुसार सीओ ऑपरेशंस नितिन लोहनी, के पर्यवेक्षण में कोतवाल उमेश कुमार मलिक, प्रभारी कोतवाली के नेतृत्व में टीम ने मुखबिर की सूचना पर कलावती कॉलोनी इलाके में एक मकान में दबिश दी। मकान में कुछ लोग अनैतिक गतिविधियों को करते हुए आपत्तिजनक स्थिति में मिले। उक्त स्थान से 1 पीड़ित महिला निवासी पश्चिम बंगाल, बरामद हुई तथा 1 पुरुष ग्राहक आपत्तिजनक स्थिति में मिला। उनके कब्जे से आपत्तिजनक सामग्री भी प्राप्त हुई। मौके से 1 पुरुष और देह व्यापार कराने वाली महिला सरगना को भी गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। साथ ही मौके से महिला पीड़ित को रेस्क्यू किया गया। वहीं पुलिस ने किरायेदार का सत्यापन न करने पर मकान स्वामी का पांच हजार का चालान किया है। पकड़े गए आरोपियों में दो महिलाएं और दो पुरूष शामिल हैं। जो लंबे समय से इस काम को अंजाम दे रहे थे।

देहव्यापार संचालिका तानिया शेख निवासी बंगाल ने पूछताछ में बताया कि कलावती कॉलोनी के निवासी प्रवीण कुमार का मकान है, जिसे उसने 12 हजार रुपये प्रति माह के हिसाब से किराये में लिया गया था। जिसमे अभियुक्ता द्वारा वैश्यालय चलाया जा रहा था। वैश्यालय चलाने वाली महिला तानिया शेख को अभियुक्ता शरीफा बेगम देह व्यापार हेतु महिलाएं उपलब्ध कराती थी।

पुलिस केअनुसार पकड़े गए आरोपियों में से दो महिला और एक पुरूष के खिलाफ पूर्व में भी अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम में मुकदमा दर्ज है।

सफलता प्राप्त करने वाली पुलिस टीम में कोतवाल उमेश कुमार मलिक, उप निरीक्षक ज्योति कोरंगा, महिला हेड कांस्टेबल गीता कोठारी एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल, कांस्टेबल घनश्याम रौतेला कोतवाली, कांस्टेबल बंसीधर जोशी, कांस्टेबल प्रदीप शामिल रहे।

गिरफ्तार आरोपी
1- तान्या शेख उर्फ प्रियंका मंडल उम्र 28 वर्ष पत्नी अनारूल शेख निवासी सोनाखाली थाना बासंती जिला कैनिग दक्षिण 24 परगना पश्चिम बंगाल हाल कलावती कॉलोनी कोतवाली हल्द्वानी जनपद नैनीताल ।
2- सकलेन शेख पुत्र नवीरेल शेख उम्र 23 वर्ष पत्नी अनारूल शेख निवासी सोनाखाली थाना बासंती जिला कैनिग दक्षिण 24 परगना पश्चिम बंगाल हाल कलावती कॉलोनी कोतवाली हल्द्वानी जनपद नैनीताल ।
3- शरीफा बेगम पत्नी अली हैदर उम्र 25 वर्ष निवासी तेजपुर पोस्ट कोटा मुनि जिला इसाबेल थाना करीमगंज आसाम हाल कलावती कॉलोनी कोतवाली हल्द्वानी जनपद नैनीताल ।
4- फैजल खान पुत्र तस्लीम अहमद उम्र 25 वर्ष निवासी नई बस्ती काठगोदाम जनपद नैनीताल ।

अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News

(नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)

Previous
Next
Loading...
Follow us on Social Media