Skip to Content

लॉकडाउन में पियक्कड़ों को सबसे ज्यादा परेशानी, उत्तराखंड में लाठी भांजकर घर भगाना पड़ा

लॉकडाउन में पियक्कड़ों को सबसे ज्यादा परेशानी, उत्तराखंड में लाठी भांजकर घर भगाना पड़ा

Closed
by March 24, 2020 News

कोरोना वायरस ( Coronavirus ) या कोविड 19 (Covid – 19 ) से निपटने के लिए उत्तराखंड सहित देश के दूसरे राज्यों में लॉकडाउन घोषित किया गया है। इस दौरान परिवहन पूरी तरह से बंद है वहीं जरूरी चीजों के सामान को छोड़कर बाकी दुकानें भी बंद हैं, जरूरी सेवाओं से जुड़े लोगों को छोड़कर किसी को भी आवागमन नहीं करने दिया जा रहा है, लोग अपने घरों में कैद हैं, इस सबके बीच सबसे ज्यादा परेशानी पियक्कड़ों को हो रही है, शराब के आदी लोगों को शराब नहीं मिल रही है और ये काफी परेशान हो रहे हैं। उत्तराखंड में कुछ ऐसी घटनाएं हुई हैं जिसमें शराबियों ने ठेके के बाहर जमघट लगा कर हंगामा किया, इसके बाद शराबियों को लाठी भांंजकर पुलिस को भगाना पड़ा, पुलिस ने सभी पियक्कड़ों को उनके घर में भेज दिया, एक जगह पर तो इनको मास्क भी दिए गए।

दरअसल रविवार को जनता कर्फ्यू होने के कारण ठेके बंद थे और बाद में इसे बढ़ा दिया गया, सोमवार को सवेरे और शाम को देहरादून के चकराता रोड, डोईवाला, घंटाघर इलाके में कई शराबी ठेके की दुकान के सामने पहुंच गए, देहरादून शहर में कुछ ठेकों ने बेचनी भी शुरू कर दी, इस बारे में पुलिस को जब पता चला तो पुलिस मौके पर पहुंची, पुलिस ने कई जगह शराबियों को समझा-बुझाकर घर में भेज दिया लेकिन कई जगह उसे बल प्रयोग भी करना पड़ा। हालांकि मंगलवार को शाम तक अभी ऐसी किसी घटना की खबर नहीं है, मंगलवार को उत्तराखंड के सभी जिलों में लॉक डाउन का प्रभाव कारी असर देखा गया। अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें….Mirror Uttarakhand News

( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)

Previous
Next
Loading...
Follow us on Social Media