UKSSSC द्वारा उत्तराखंड के नकलचियों की लिस्ट जारी, वहीं एक हजार से ज्यादा पदों पर दुबारा होगी परीक्षा
11 April. 2023. Dehradun. पेपर लीक के सदमे से बाहर निकलकर उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से 1000 पदों पर रद्द की गई भर्ती परीक्षा को दोबारा करवाने का फैसला लिया गया है, वहीं आयोग ने उत्तराखंड के नकलचियों की एक लिस्ट भी जारी की है, आगे देखिए लिस्ट….
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) ने सोमवार को मत्स्य निरीक्षक भर्ती परीक्षा का अटका हुआ रिजल्ट भी जारी कर दिया। इस संबंध में आयोग के सचिव एसएस रावत ने आदेश जारी किया है।
दरअसल उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की परीक्षाओं में पेपर लीक के खुलासे के बाद अधिकतर परीक्षा उत्तराखंड लोक सेवा आयोग करवा रहा है, और अब पेपर लीक के सदमे से उबर कर उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने तीन रद्द हुई भर्ती परीक्षाओं को दोबारा करवाने का फैसला लिया है। आयोग ने बताया है कि वन दरोगा भर्ती परीक्षा 11 जून को होगी, स्नातक स्तरीय परीक्षा 9 जुलाई को और सचिवालय रक्षक भर्ती 21 मई को आयोजित होगी। आगे देखिए नकलचियों की लिस्ट….
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)