Uttarakhand : 15 अगस्त के कार्यक्रम में घुसा तेंदुआ, कई लोगों पर किया जानलेवा हमला
उत्तराखंड में उस समय एक स्कूल में तेंदुआ घुस गया, जब स्कूल में 15 अगस्त, स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम चल रहे थे। इस दौरान स्कूल में काफी लोग भी मौजूद थे, तेंदुए ने लोगों पर हमला भी कर दिया, तेंदुए के वहां मौजूद होने से लोगों में दहशत मच गई। इसकी जानकारी वन विभाग को दी गई, वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची तो तेंदुए ने वन विभाग की टीम पर भी हमला कर दिया। इस हमले में वन विभाग का एक अधिकारी बुरी तरह से घायल हो गया है। काफी देर के बाद तेंदुआ स्कूल से भाग गया, सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
यह घटना उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल जिले के मलेथा गांव की है, गांव में शनिवार सवेरे स्कूल में स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम चल रहा था, कार्यक्रम में बच्चे मौजूद नहीं थे, लेकिन गांव के कई लोग मौजूद थे। इसमें गांव के ग्राम प्रधान भी मौजूद थे, ध्वजारोहण चल ही रहा था कि स्कूल में एक तेंदुआ घुसा। तेंदुए ने लोगों के ऊपर हमला करना शुरू कर दिया, इस हमले में गांव के ग्राम प्रधान सहित कई लोग घायल हो गए। फिर वन विभाग की टीम को सूचित किया गया, वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची, तेंदुए ने वन विभाग की टीम पर भी हमला कर दिया, हमले में वन विभाग के एक कर्मचारी भी घायल हो गया। उसके बाद तेंदुआ स्कूल से भाग गया।
घायल लोगों में वन दरोगा माणिकनाथ, दुर्लभ सिह भंडारी (40 वर्ष), अंकित कुमार पुत्र सुंदर लाल (26 वर्ष), मनीष सिंह नेगी पुत्र सोहन सिंह नेगी(21 वर्ष) व हिमांशु नेगी पुत्र हरीश सिह नेगी (22 वर्ष) हैं। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आपको बता दें कि कुछ ही दिन पहले इसी इलाके में तेंदुआ एक महिला को उठाकर ले गया था, बाद में महिला का शव जंगल में पाया गया। इस घटना के बाद से ही इलाके में वन विभाग ने पिंजरे लगाए हुए हैं और तेंदुए की हर हरकत पर नजर रखी जा रही है। शनिवार को हुई घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)