उत्तराखंड नेता विपक्ष इंदिरा ह्रदयेश का दिल्ली के अस्पताल में निधन, राज्य में कांग्रेस को बड़ा झटका
उत्तराखंड में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस की नेता इंदिरा हृदयेश का दिल्ली के एक अस्पताल में निधन हो गया है। इंदिरा ह्रदयेश के निधन से राज्य में शोक की लहर है। वो उत्तराखंड विधानसभा में हल्द्वानी से विधायक थीं । बताया जा रहा है कि वह दिल्ली में एक बैठक में शामिल होने के लिए गई हुई थीं जहां रविवार सवेरे उनके सीने में दर्द होने लगा, सीने में दर्द की शिकायत के बाद रविवार सवेरे उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया,जहां उन्होंने अंतिम सांस ली। मौत का कारण दिल का दौरा पड़ना बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि इंदिरा हृदयेश को जिस वक्त दिल का दौरा पड़ा वह दिल्ली के उत्तराखंड सदन में मौजूद थीं।इसके बाद उनको अस्पताल ले जाया गया, अस्पताल में भर्ती कराने के कुछ देर बाद ही डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इंदिरा ह्रदयेश के निधन से उत्तराखंड में कांग्रेस को एक बड़ा झटका लगा है, वो उत्तराखंड में कांग्रेस पार्टी के कद्दावर नेताओं में शामिल थीं। उनके निधन से राजनीतिक जगत से काफी शोक संदेश आ रहे हैं। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है।
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने वरिष्ठ राजनेता और उत्तराखण्ड में नेता प्रतिपक्ष डा. इंदिरा हृदयेश के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की शांति व शोक संतप्त परिवार जनों को धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इंदिरा हृदयेश जी ने पिछले चार दशक से यूपी से लेकर उत्तराखंड की राजनीति में बङी भूमिका निभाई। वे एक कुशल प्रशासक, वरिष्ठ राजनीतिज्ञ व संसदीय ज्ञान की जानकार थीं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि ” स्व० इंदिरा हृदयेश जी से मेरा परिचय दशकों पुराना रहा है। उनसे सदा मुझे बड़ी बहन जैसी आत्मीयता मिली। विधानसभा में जनहित के मुद्दे उठाने में वे सदा अग्रणी रहती थीं। मैं इस कठिन समय में उनके परिजनों व समर्थकों के प्रति अपनी सांत्वना व्यक्त करता हूँ।”
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)