कुमाऊं विश्वविद्यालय बी.एड प्रवेश परीक्षा 7 अगस्त को, ऐसे करें आवेदन
10 July. 2022. Nainital. कुमाऊं विश्वविद्यालय की ओर से प्रवेश परीक्षा को लेकर अपडेट आया है। कुमाऊँ विश्वविद्यालय ने बीएड प्रवेश परीक्षा 2022 की प्रक्रिया को शुरू कर दिया है। अगर कोई भी छात्र आवेदन करना चाहते हैं तो उन्हें विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.kunainital.ac.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
छात्र 30 जुलाई की रात्रि 11:59 तक आवेदन कर सकते हैं। इस तिथि के बाद कोई भी आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। कुमाऊँ विश्विद्यालय ने प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन शुल्क 1,250 रुपए रखा है। कुमाऊँ विश्विद्यालय की ओर से आवेदकों से अपील की गई है कि, वह अंतिम तिथि का इंतजार नहीं करें और जल्द से जल्द आवेदन कर लें। कई बार सर्वर की समस्या सामने आती है और इस वजह से फॉर्म भरने से वंचित भी रह सकते हैं।
कुलसचिव दिनेश चंद्रा ने कहा कि, प्रवेश परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र ऑनलाइन माध्यम से ही डाउनलोड होंगे। बीएड प्रवेश परीक्षा का आयोजन सात अगस्त, रविवार को होगा। बीएड पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु अन्य महत्वपूर्ण सूचनाएं विश्वविद्यालय की वेबसाइट में अपलोड किये गए प्रोसपेक्टस से प्राप्त की जा सकती है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)