Uttarakhand पानी की टंकी से नरकंकाल बरामद होने से हड़कंप, पुलिस ने लिया डीएनए सेंपल
उत्तराखंड में एक टंकी से नरकंकाल बरामद होने के बाद हड़कंप मच गया, पुलिस को सूचना मिलने के बाद पुलिस ने नरकंकाल को अपने कब्जे में ले लिया है और कंकाल का डीएनए सेंपल लेकर जांच के लिये भेज दिया गया है। कंकाल के मिलने से आस-पास के इलाके में हड़कंप मचा हुआ है, लोगों में दहशत का माहौल है।
ये घटना उत्तराखंड के कोटद्वार की है, यहां शुक्रवार को झंडाचौक के पास एक पुराने भवन को तोड़ा जा रहा था, दरअसल यहां अतिक्रमण हटाये जाने की मुहीम चल रही है, इसी दौरान भवन स्वामी ने अपने पुराने मकान को तोड़ने के लिए मजदूर लगाये हुए थे। मजदूरों ने जब मकान की टंकी को तोड़ना शुरू किया तो उनके होश उड़ गये। टंकी को तोड़ने के दौरान पहले कंकाल की खोपड़ी मिली और उसके बाद पूरा कंकाल बरामद हो गया। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गयी। कोतवाल नरेन्द्र बिष्ट के नेतृत्व में पुलिस की टीम मौके पर पहुंची, इसके बाद पुलिस ने कंकाल को अपने कब्जे में ले लिया है, कंकाल का डीएनए सेंपल लेकर इसे जांच के लिये भेज दिया गया है।
पुलिस की ओर से मिली जानकारी के अनुसार अभी ये साफ नहीं हो पाया है कि कंकाल महिला का है या पुरुष का।
बताया गया है कि मकान दस साल से खाली पड़ा हुआ था और यहां कोई जाता भी नहीं था। पुलिस मामले की जांच कर रही है। दरअसल यहां उत्तराखंड हाईकोर्ट के आदेश के बाद अतिक्रमण हटाने की मुहीम चल रही है। कई भवनों के आगे किये गए अतिक्रमणों को प्रशासन हटा रहा है, इसी कड़ी में कुछ भवन स्वामी भी अपने पुराने भवनों को तोड़ रहे थे। इसी दौरान ये कंकाल बरामद हुआ है, जिससे यहां हड़कंप मचा हुआ है। ये खबर जब पूरे शहर में फैली तो यहां लोगों का भी जमावड़ा लग गया।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)