Uttarakhand मोदी का केदारनाथ दौरा, आस्था और राजनीति, बीजेपी ने कांग्रेस को घेरा, पढ़िए क्यों
3 Nov. 2021 : Dehradun : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 नवंबर को केदारनाथ के दौरे पर आ रहे हैं, इस दौरान प्रधानमंत्री केदारनाथ में पुनर्निर्माण कार्यों का उद्घाटन करेंगे और नए कार्यों का शिलान्यास करेंगे। वहीं उत्तराखंड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर राजनीतिक दल भी काफी सक्रिय हैं। भाजपा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 5 नवम्वर को केदार नाथ में होने वाले दौरे में पूजा अर्चना के दौरान ऑनलाइन प्रसारण के जरिये 35 देवालयों में भव्य आयोजन की तैयारी की है। संगठन स्तर पर 35 देवालयों / मंदिरों में मंत्री, विधायक,सांसद और पदाधिकारियों को दायित्व सौंपा गया है। वहीं कांग्रेस ने भी अपने कार्यकर्ताओं को इस दिन नजदीकी शिवालयों में जाने को कहा है, कांग्रेस नेता हरीश रावत ने पंजाब के मुख्यमंत्री के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के केदारनाथ आने से पहले केदारनाथ के दर्शन भी किए हैं। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने एक ट्वीट में कहा है कि “देश और उत्तराखंड के कल्याण के लिए केदारनाथ में 5 बड़े कामों को स्वीकृत कर उनके लिए धन देने की आकांक्षा लेकर कांग्रेस पार्टी राज्य के प्रत्येक जनपद में 12-12 शिवालयों में जलाभिषेक कर रही है, भजन-कीर्तन करेगी।” अब भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस पर तीखा हमला किया है।
भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के उतराखंड दौरे से पहले ही सुखद संकेत मिलने लगे हैं, जब उतराखंड के ही कांग्रेसी नहीं, बल्कि दूसरे प्रदेश के भी बाबा के दरबार में हाजिरी लगा रहे हैं और आस्था का प्रदर्शन भी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस भी इस मौके पर भजन कीर्तन कर रही है,लेकिन भक्ति निस्वार्थ होती हैं और कांग्रेस में भक्ति का यह स्वरूप मोदी के दौरे से पहले जागृत होना राजनीति से प्रेरित है। उन्होंने कहा कि राम के अस्तित्व को नकारने वाले दल आज सनातन की ओर लौट रहे हैं यह सुखद है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को अपने शीर्ष नेतृत्व को भी भक्ति की इस धारा के प्रति प्रेरित करना चाहिए। उन्होंने कहा कि केदारनाथ के लिए प्रधानमंत्री हमेशा से ही चिन्तित रहे हैं प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने केदारनाथ के पुनर्निर्माण का कार्य किया है और उनका देवभूमि से आध्यत्मिक लगाव रहा है। कांग्रेस आस्था का प्रदर्शन कर राजनीति कर रही है और इसी कारण उसकी आस्था को लेकर हमेशा संशय रहता है। कांग्रेस को सकारात्मक ढंग से रचनात्मक कार्यों में बढ़कर आगे आना चाहिए,क्योंकि प्रधानमंत्री के उतराखंड के किसी धाम में आने से उसका संदेश विश्व तक पहुँँचता है और यह राज्य के लिए गौरव का विषय है।
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर Uttarakhand Mirror से जुड़ें, अगर आप वेबसाइट पर हैं तो नीचे लाइक बटन क्लिक करें )
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News या गूगल पर सर्च करें Mirror Uttarakhand News)