केदारनाथ से छोटी दीपावली की आतिशबाजी की खूबसूरत तस्वीरें, श्रद्धालुओं ने दीप भी जलाए
23 Oct. 2022. Rudraprayag. केदारनाथ में छोटी दीपावली मनाने की काफी खूबसूरत तस्वीरें सामने आई हैं, यहां छोटी दीपावली मनाने के लिए काफी संख्या में श्रद्धालु एकत्र हुए, श्रद्धालुओं ने यहां दिये भी जलाए। आगे देखिए तस्वीरें….
इस बार चार धाम यात्रा में रिकॉर्ड संख्या में तीर्थयात्री आए हैं और अब जब चारधाम यात्रा अपने अंतिम पड़ाव की ओर है तब भी यहां अच्छी खासी संख्या में तीर्थयात्री पहुंच रहे हैं।
रविवार शाम से ही केदारनाथ मंदिर के प्रांगण में तीर्थयात्री एकत्र होना शुरू हो गए थे, शाम को यहां पूजा अर्चना और आरती के साथ श्रद्धालुओं ने छोटी दीपावली का पर्व भी जमकर मनाया, यहां की गई आतिशबाजी से यहां का दृश्य अलौकिक हो उठा।
वहीं मंगलवार 25 अक्टूबर को चारधाम सहित उत्तराखंड के मंदिर दिनभर बंद रहेंगे, दरअसल मंगलवार 25 अक्टूबर शाम को सूर्य ग्रहण है और सूर्य ग्रहण से 12 घंटे पहले सूतक लग जाने के कारण मंदिरों के कपाट बंद कर दिए जाएंगे।
दी गई जानकारी के अनुसार मंगलवार सवेरे 4:26 बजे से शाम 5:32 बजे तक मंदिरों के कपाट बंद रहेंगे और उसके बाद साफ सफाई और शाम की आरती होगी, इस दौरान श्रद्धालुओं को मंदिर दर्शन की अनुमति नहीं दी जाएगी।
वहीं इस साल चार धाम यात्रा के लिए रिकॉर्ड संख्या में आ रहे यात्रियों के बीच अब चारधाम यात्रा धीरे-धीरे अपने समापन की ओर बढ़ रही है, 26 अक्टूबर को गंगोत्री धाम के कपाट बंद कर दिए जाएंगे, जबकि केदारनाथ और यमुनोत्री धाम के कपाट 27 अक्टूबर को बंद किए जाएंगे, वहीं बद्रीनाथ धाम के कपाट 16 नवंबर को बंद हो जाएंगे।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)