Skip to Content

काशीपुर के ऐतिहासिक चैती मेले का हुआ शुभारंभ, मां भगवती बाल सुंदरी के मंदिर में ध्वजारोहण के साथ हुई शुरूआत

काशीपुर के ऐतिहासिक चैती मेले का हुआ शुभारंभ, मां भगवती बाल सुंदरी के मंदिर में ध्वजारोहण के साथ हुई शुरूआत

Closed
by March 22, 2023 News

22 March. 2023. Kashipur. मां भगवती बाल सुंदरी के मंदिर में बुधवार को ध्वजारोहण से काशीपुर के ऐतिहासिक चैती मेले का शुभारंभ किया गया। पूर्व सांसद केसी सिंह बाबा, जिलाधिकारी युगल किशोर पंत और पंडा परिवार ने मेले का विधिवत शुभारंभ किया। बुद्धवार की पूर्वाह्न 11 बजे पंडित दयाशंकर जोशी ने मंत्रोचार के साथ पूजन किया। इसके पश्चात पूर्व सांसद केसी सिंह बाबा, जिलाधिकारी युगल किशोर पंत, विधायक त्रिलोक सिंह चीमा, आदि ने हवन पूजन कर मंदिर की परिक्रमा की और मंदिर में ध्वज फहराया गया। 

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने सभी को भारतीय नव वर्ष तथा चैत्र नवरात्रि की शुभकामनाएं दी और प्रार्थना की कि माँ दुर्गा के 9 अवतार सभी जनमानस को 9 दिव्य गुणों का आशीर्वाद दें, जिसमेें शक्ति, खुशी, मानवता, शांति, ज्ञान, भक्ति, प्रसिद्धि और स्वास्थ्य आदि शामिल हों। उन्होंने कामना करते हुए कहा कि माता हमेशा नागरिकों के जीवन में सभी समस्याओं से रक्षा करें। उन्होंने जनता से आह्वान किया कि अधिक से अधिक संख्या में मेले में पहुंचकर मेले का आनन्द उठाएं और माता का आशीर्वाद प्राप्त करें।

शुभारंभ कार्यक्रम में पूर्व सांसद केसी सिंह बाबा, विधायक त्रिलोक सिंह चीमा, मेयर ऊषा चौधरी, जिलाधिकारी जुगल किशोर पंत, एसएसपी मंजूनाथ टीसी, उप जिलाधिकारी एवम मेला अधिकारी अभय प्रताप सिंह, पुलिस अधीक्षक अभय सिंह, नगर आयुक्त विवेक राय तहसीलदार युसूफ अली, प्रधान पंडा श्री वंश गोपाल अग्निहोत्री, प्रमुख पंडा कृष्ण गोपाल अग्निहोत्री, पंडा शिवदत्त मनोज अग्निहोत्री, पंडा संदीप अग्निहोत्री, बीजेपी जिलाध्यक्ष गुंजन सुखीजा,राम महरोत्रा, प्रेम सहोता,जितेंद्र यादव, गुरविंदर चंडोक आदि मौजूद रहे।

अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News

( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)

Previous
Next
Loading...
Follow us on Social Media