उत्तराखंड ने इस साल कांवड़ यात्रा पर प्रतिबंध लगाया, कोरोना की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए लिया फैसला
देहरादून : उत्तराखंड में इस साल भी कांवड़ यात्रा पर प्रतिबंध लगा दिया गया है, अब प्रदेश में खासकर हरिद्वार में कांवड़ लेने के लिये श्रद्धालुओं के आने पर रोक लगा दी गई है।
दरअसल कोविड-19 संक्रमण के चलते इस साल भी सरकार ने कांवड़ यात्रा पर प्रतिबंध लगा दिया है, कोरोना की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए सरकार ने कांवड़ यात्रा पर प्रतिबंध लगाने का फैसला लिया है। इस संबंन्ध में मुख्य सचिव ओमप्रकाश के निर्देश के बाद शहरी विकास विभाग ने आदेश जारी कर दिये हैं। दरअसल सावन में कांवड़ यात्रा का विशेष महत्व है। मान्यता है कि पूरे श्रावण मास भगवान शिव अपनी ससुराल राजा दक्ष की नगरी कनखल हरिद्वार में निवास करते हैं। भगवान विष्णु के शयन में जाने के कारण तीनों लोक की देखभाल भगवान शिव ही करते हैं। यही वजह है कि कांवड़ यात्री श्रावण माह में गंगाजल लेने हरिद्वार आते हैं। Report : Surendra Kumar Gupta
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)