कांवड़िए जल लेने नहीं आ सकेंगे हरिद्वार, कोरोना के मद्देनजर उत्तराखंड सरकार का फैसला
देहरादून । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कांवङ यात्रा के संबंध में सचिवालय में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में कोविड के डेल्टा प्लस वैरियेन्ट के पाये जाने, कोविड की तीसरी लहर की आशंका और देश-विदेश में इसके दुष्प्रभावों पर गहन विचार-विमर्श किया गया। इस संबंध में विशेषज्ञों की राय पर भी विचार किया गया। मनुष्य जीवन की रक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए आगामी काँवड़ यात्रा को स्थगित रखने का निर्णय लिया गया। बता दें कि कावड़ यात्रा को लेकर चली आ रही असमंजस की स्थिति को उत्तराखंड सरकार ने विराम लगा दिया है।
राज्य सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि उत्तराखंड में कावड़ यात्रा नहीं होगी और ना ही बाहरी राज्य के किसी भी कांवड़ लाने वाले को उत्तराखंड में प्रवेश करने दिया जाएगा। गत वर्ष भी कावड़ यात्रा रद्द कर दी गई थी और यह लगातार दूसरा वर्ष है जब उत्तराखंड में कांवड़ यात्रा प्रवेश नहीं करेगी।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)