Skip to Content

Uttarakhand Jobs पटवारी के 366 और लेखपाल के 147 पदों की भर्ती निकली, ऐसे करें आवेदन, पूरी खबर पढ़ें

Uttarakhand Jobs पटवारी के 366 और लेखपाल के 147 पदों की भर्ती निकली, ऐसे करें आवेदन, पूरी खबर पढ़ें

Closed
by June 17, 2021 News

बेरोजगारों के लिए अच्छी खबर है, उत्तराखंड में 513 समूह ग के पदों के लिए भर्ती की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस संबंध में उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से विज्ञापन निकाल दिया गया है। 22 जून से 5 अगस्त तक ऑनलाइन इस भर्ती में आवेदन किया जा सकता है।

पटवारी के लिए योग्यता:
उम्र: 21 साल से 28 साल तक (आयु की गणना 01 जुलाई 2020 निश्चायक तिथि रहेगी)
शैक्षिक: स्नातक
फिजिकल टेस्ट: पुरुष – 60 मिनट में 07 किलोमीटर दौड़ महिला: 35 मिनट में 3.5 किलोमीटर दौड़
फिजिकल मानक : ऊंचाई :  पुरुष – 168 सेमी महिला – 152 सेमी.(पर्वतीय मूल के अभ्यर्थियों के लिए 5 सेमी. की छूट)
पुरुष – सीना फुलाव के साथ 84 सेमी. (पर्वतीय मूल के अभ्यर्थियों के लिए 5 सेमी. की छूट)
वजन: महिला – कम से कम 45 किलो जरूरी।
लिखित परीक्षा: 100 अंकों की वस्तुनिष्ठ (Objective Type) 02 घण्टे का समय।सामान्य हिंदी, सामान्य ज्ञान, सामान्य अध्ययन से  सम्बन्धित विषयों पर आधारित।

लेखपाल के लिए योग्यता:
उम्र: 21 साल से 35 साल तक (आयु की गणना 01 जुलाई 2020 निश्चायक तिथि रहेगी)
शैक्षिक: स्नातक
फिजिकल टेस्ट: पुरुष – 60 मिनट में 09 किलोमीटर दौड़ महिला: 35 मिनट में 4.5 किलोमीटर दौड़
फिजिकल मानक: ऊंचाई:  पुरुष – 168 सेमी महिला – 152 सेमी.(पर्वतीय मूल के अभ्यर्थियों के लिए 5 सेमी. की छूट)
पुरुष – सीना फुलाव के साथ 84 सेमी. (पर्वतीय मूल के अभ्यर्थियों के लिए 5 सेमी. की छूट)
वजन: महिला – कम से कम 45 किलो जरूरी।
लिखित परीक्षा: 100 अंकों की वस्तुनिष्ठ (Objective Type) 02 घण्टे का समय।सामान्य हिंदी, सामान्य ज्ञान, सामान्य अध्ययन से  सम्बन्धित विषयों पर आधारित।

ज्यादा जानकारी के लिए www.sssc.uk.gov.in पर जाएं।

अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News

( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)

Previous
Next
Loading...
Follow us on Social Media